इंसानों ही नहीं, उत्तराखंड सरकार ने भूखे प्यासे जानवरों की भी ली सुध
Took care of Hungry and Thirsty Animals
हवाई मार्ग से पहुंचाया घोड़ों-खच्चरों के लिए चारा, चीरबासा हेलीपैड पर किया इंतजाम
ओम रतूड़ी
देहरादून। Took care of Hungry and Thirsty Animals: केदारनाथ घाटी फंसे इंसानों के अलावा इंसान ही नहीं, उत्तराखंड सरकार ने भूखे प्यासे जानवरों की भी सुध ली है। घोड़ों-खच्चरों के लिए चारा चौपर से भेजा गया। चीरबासा हेलीपैड पर जानवरों के लिए भी चारे आदि की व्यवस्था की जा रही है।
आपदा के बाद यहां मौजूद सैकड़ों घोड़ों खच्चरों के चारे का संकट खड़ा हो गया था। सरकार के निर्देश के बाद बेजुबान जानवरों के लिए हेलीकॉप्टर से चारा पहुंचाया गया।
आपदा के बाद केदारनाथ धाम रूट पर लगभग एक दर्जन जगह मार्ग बाधित हो गए थे ये घोड़े खच्चर इस मार्ग पर श्रद्धालुओं को मंदिर तक ले जाते हैं।
पशु चिकित्सा विभाग द्वारा यात्रा मार्गों पर फंसे हुए घोड़े खच्चरों के लिए साढ़े चार टन पशु चारा हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया जा चुका है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष रावत ने बताया कि गौरीकुंड क्षेत्र के पशु पालकों के लिए चीरबासा हेलीपैड पर साढ़े चार टन पशु चारा अब तक पहुंचाया जा चुका है।
घोड़े खच्चर संचालक अपने पशुओं का लाइसेंस या अन्य प्रपत्र चीर बासा हेलीपैड पर प्रशासन की टीम को दिखाकर पशु आहार प्राप्त कर सकते हैं।