दिल्ली के आंध्र भवन में दो दिवसी श्रीसाईलम रुद्राभिषेक हुआ।
The two-day Srisailam Rudrabhishek
( अर्थ प्रकाश/ बोम्मा रेडड्डी)
नई दिल्ली :: देश की राजधानी नई दिल्ली में श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ब्रह्मराम्ब देवी के उत्सव मूर्तियों को लाकर देश की राजधानी में हरे-भरे खुशहाली और शांति माहौल बनाए रखने के लिए आंध्र भवन में दो दिवसी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें पहले दिन रुद्राभिषेक तथा कल्याण महोत्सव का आयोजन हुआ दूसरे दिन भी पुनः रुद्राभिषेक कर देश की खुशहाली के लिए अनेक लोग भाग लिए और ओम नमः शिवाय के नारों से गूंज उठा इस तरह की धार्मिक कार्यक्रम के लिए आंध्र भवन के अनुरोध पर प्रदेश शासन ने मंदिर के पूरे न्यास मंडल सदस्य और प्रधान एवं वेद पुरोहितों द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन संपूर्ण हुआ
इस कार्यक्रम में आंध्र भवन के स्थानीय कमिश्नर श्री प्रवीण प्रकाश दंपती सहित अतिरिक्त कमिश्नर हिमांशु कौशिक उपस्थित थे इस कार्यक्रम को सफल भूत करने में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी के अलावा श्री शैलम देवस्थानम के न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आर चक्रपाणि रेड्डी तथा सदस्य मटन विरुपाक्ष स्वामी तथा ओम मधुसुधन रेड्डी श्री नायक तन्नीरू धर्म राजू एवं कार्यपालन अधिकारी यस लावण्या भी उपस्थित थे
इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए वर्तमान सरकार श्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी एवं उनके टीम के लिए देश की राजधानी में रह रहे अनेक भक्त तथा आंध्रप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशंसा करने के साथ-साथ आध्यात्मिक भावनाओं को बढ़ावा देने से लोगों में शांति सौहार्द बनी रहने की कामनाएं भी की तथा भविष्य में भी हर वर्ष इस तरह का कार्यक्रम को नियमित करने का निर्णय भी लिया गया