ट्रॉफी जीतने वाली टीम होगी मालामाल, जानें हारने वाली टीम को मिलेंगे कितने पैसे
IPL 2023 Prize Money
नई दिल्ली। IPL 2023 Prize Money: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़त होनी है, लेकिन बारिश के चलते टॉस प्रक्रिया तक नहीं हो पाई और ये मैच आज नहीं खेला गया। इस मैच का फैसला अब रिजर्व डे पर होगा।
साल 2008 में शुरू हुई इस लीग के पहले सीजन में विजेता टीम को 4.8 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं 15 साल बाद विजेता टीम की प्राइज मनी में बढ़ोत्तरी हो गई है। बता दें कि आईपीएल 2023 की प्राइस मनी 46.5 करोड़ रुपये है। फाइनल मैच जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपये मिलेंगे।
IPL 2023 Prize Money: विजेता टीम होगी मालामाल, हारने वाली टीम पर भी पैसों की बरसात (The winning team will be rich, money rains on the losing team as well.)
दरअसल, आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज यानी 28 मई 2023 को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला होना था, लेकिन तेज बारिश होने के कारण नहीं खेला जा सका।अहमदाबाद में शाम से ही झमाझम बारिश के चलते मैच अब मैच रिजर्व डे पर शिफ्ट किया गया। कल यानी 29 मई की रात 7:30 बजे से ये मैच खेला जाएगा।
बता दें कि फाइनल मैच जीतने वाली टीम को 46.5 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबिक हारने वाली टीम पर भी पैसों की बरसात होगी।
IPL 2023 Prize Money
चैंपियन- ( 20 करोड़ रुपये)
रनर अप- (13 करोड़ रुपये)
तीसरे नंबर वाली टीम (7 करोड़ रुपये)
ऑरेंज कैप विनर- ( 15 लाख रुपये)
पर्पल कैप विनर- ( 15 लाख रुपये )
यह पढ़ें:
आईपीएल का नया बादशाह कौन, धोनी की CSK और हार्दिक की GT में किसका पलड़ा भारी?
गुजरात ने क्वालिफायर-2 में मुंबई को 62 रन से हराया, लगातार दूसरी बार फाइनल में बनाई जगह