13 वर्षीय बच्ची के झूला झूलते हुए रस्सी का फंदा बनने से हुई मौत
- By Arun --
- Thursday, 11 May, 2023

The swing became a death trap while playing, 13-year-old girl died
सदर थाना ऊना के तहत बहड़ाला में 13 वर्षीय बच्ची के झूला झूलते हुए रस्सी का फंदा बनने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मुनीषा कुमारी पुत्री भोषा देव निवासी बिहार के रूप में हुई है, जो कि पिछले काफी समय परिवार सहित बहड़ाला में रहते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मुनीषा बुधवार शाम को बहड़ाला में अपनी झुग्गी झोपड़ी में रस्सी से बनाए झूले को झूल रही थी। झूला झूलते हुए समय रस्सी के बीच फंस गई, जिसके चलते फंदा लग गया। मुनीषा के चिल्लाने पर परिजनों ने उसे फंदे से निकालकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया, जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताय कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिए है। मामले में परिजनों के ब्यान दर्ज किए गए हैं।