The supplier of Punjab, who supplied chitta to the youth, was arrested.
BREAKING
केजरीवाल अब संसद पहुंचने की तैयारी में; पंजाब से राज्यसभा आएंगे, दिल्ली हारने के बाद नई शुरुवात करेंगे, इस नेता का हो सकता इस्तीफा चंडीगढ़ के पास यहां स्वयं प्रकट हुए भगवान शिव; सैकड़ों वर्ष पुराने इस मंदिर का चमत्कारिक इतिहास, महाभारत के पांडवों ने भी की यहां पूजा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत; रिंग में फाइट करते हुए दिल ने अचानक दिया धोखा, ये LIVE DEATH का वीडियो यूपी की तरह पंजाब में बुलडोजर एक्शन; CM योगी की राह पर भगवंत मान, इस नामी ड्रग माफिया का घर करवाया ध्वस्त, VIDEO देखिए महाशिवरात्रि पर 'शिव पूजा' कैसे करें? इस बार इतने समय से आरंभ होगी चतुर्दशी तिथि, जानिए किन चीजों से करना चाहिए शिवलिंग का अभिषेक

युवक को चिट्टा सप्लाई करने वाले पंजाब के सप्लायर को किया काबू

The supplier of Punjab, who supplied chitta to the youth, was arrested.

The supplier of Punjab, who supplied chitta to the youth, was arrested

हरोली:पुलिस ने हिमाचल के युवक को चिट्टा सप्लाई करने वाले पंजाब के सप्लायर को काबू किया है। आरोपी की पहचान गुरलाल निवासी गढशंकर, जिला होशियापुर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दो दिन पहले विकास कुमार को 5.72 चिट्टे संग काबू किया था। पुलिस रिमांड में खुलासा हुआ कि गढशंकर के गुरलाल ने चिट्टे की सप्लाई दी थी। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर शुक्रवार सुबह आरोपी को काबू कर लिया। हरोली थाना प्रभारी सुनील कुमार सांख्यान ने बताया कि एसपी अर्जित सेन के दिशानिर्देशो पर चिटटे के सप्लायरो पर कडी कारवाई की जा रही है।

मोबाइल टावर की बैटरियां चुराने वाला फगवाड़ा में धराया

हरोली के पूबोवाल में मोबाइल टावर से बैटरियां चुराने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पंजाब के फगवाड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बबलू निवासी फगवाड़ा के रूप में हुई है। बता दें कि तीन सप्ताह पहले पूबोवाल में मोबाइल टावर की बैटरियां चुराकर भाग रहे शातिरों का पुलिस पीछा किया, लेकिन शातिर पंजाब के बॉर्डर पार कर भाग गए। मोबाइल टावर कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आरोपी को फगवाड़ा से काबू किया। उप-पुलिस अधीक्षक हरोली मोहन रावत ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के अन्य साथियों का पता किया जा रहा है।