रावी के तेज बहाव ने डराई NDRF की टीम, नदी में समाए कार चालक को तलाशना टेढ़ी खीर
- By Arun --
- Monday, 26 Jun, 2023
The strong current of Ravi scared the NDRF team, it was difficult to find the driver of the car stuc
भरमौर:खड़ामुख बांध में कार सहित समाए चालक का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। बांध खाली होने के उपरांत सोमवार सुबह एनडीआरएफ की टीम सर्च आप्रेशन के लिए खड़ामुख पहुंची। इस दौरान रावी नदी का बहाव ज्यादा होने के चलते टीम नीचे नहीं उतर पाई। लिहाजा मौके की परिस्थितियों को देखते हुए दुर्घटनाग्रस्त कार व चालक के मिलने की उम्मीद भी कम होती जा रही है।
उधर, सोमवार सुबह ही स्थानीय विधायक डा. जनकराज भी मौके पर पहुंचे। उनके अलावा एडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान, थाना प्रभारी भरमौर और तहसीलदार होली प्रकाश चंद भी मौके पर तैनात रहे। रावी नदी के किनारे पर एनडीआरएफ समेत पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम तैनात है, लेकिन नदी में पानी का बहाव अधिक होने और सिल्ट के ज्यादा होने के चलते एनडीआरएफ की टीम नदी में नहीं उतर पाई है। उधर, विधायक डा. जनकराज ने कहा कि पिछले कल एक दुखद घटना यहां हुई है। गाड़ी में सवार लोगों की भी अभी तक सही संख्या का पता नहीं चल पाया है।
एनडीआरएफ की टीम के साथ बातचीत करने पर पता लगा है कि अभी तक संभावना बहुत कम है कि इस पानी में उतर कर शव को ढूंढ़ा जा सकें। जब तक कोई निशान नहीं मिलता या पानी स्थिर अथवा साफ नहीं होता आगामी कारवाई कर पाना मुश्किल है। बता दें कि जसूर से एनडीआरएफ की 27 सदस्यीय टीम यहां सर्च आप्रेशन के लिए पहुंची है।