लॉटरी से रातोरात करोड़पति हुए इन 9 लोगों की कहानी बेहद अजब: कोई कर्जा चुकाने को बेच रहा था घर, किसी की बीवी नहीं खरीदने देती थी टिकट तो किसी...
The Story Of Those Who Became Millionaires By Lottery
The Story Of Those Who Became Millionaires By Lottery : कहते हैं कि ऊपर वाले की रजा के बिना और वक्त से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता है और जब मिलता है तो फिर छप्पर फाड़ के मिलता है| वहीं, जिनके साथ ऐसा हुआ है उनकी कहानी आज हम आपके सामने रखने जा रहे हैं|
इन लोगों को ऊपर वाले ने लॉटरी के माध्यम से एक झटके में बहुत कुछ दे डाला है| एक समय पर जो कर्ज से घर बेच रहे थे, घर चलाने को इधर-उधर भटक रहे थे, जैसे-तैसे एक मध्यम जिंदगी जी रहे थे| वे आज करोड़पति बन गए हैं| तो आइये जानते हैं उन 9 लोगों की बेहद अजब कहानी जो लॉटरी से रातोरात करोड़पति बन गए और फर्श से अर्श पर आ गए|
कहानी नंबर-1 - केरल के अनूप
केरल के अनूप जो कि एक ऑटो ड्राइवर हैं और आर्थिक तंगी के चलते बैंक से कर्जा लेकर देश से बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे| उन्होंने हाल ही में बेमन एक आखिरी उम्मीद के तौर पर ओणम बंपर लॉटरी का एक टिकट पांच सौ रुपये में खरीद लिया| लेकिन अनूप इस बात से अनजान थे कि जो टिकट वह खरीद रहे हैं उससे वह अगले दिन ही करोड़पति बनने वाले हैं|
बताते हैं कि, शनिवार रात टिकट खरीदने के बाद जब रविवार के दिन रिजल्ट निकला तो अनूप 25 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत चुके थे| बताया जाता है कि, टैक्स वगैरह काटने के बाद केरल सरकार की तरफ से अनूप को 15 करोड़ 75 लाख रुपये मिलेंगे।
कहानी नंबर-2 - केरल के मोहम्मद बावा
केरल के मोहम्मद बावा ने किसी काम को लेकर कर्जा लिया हुआ था लेकिन वह यह कर्जा चुका नहीं पाए| जिसके लिए चलते अब उनके सामने घर को बेचने की नौबत थी| मोहम्मद बावा बताते हैं कि घर की डील डन होती इससे पहले उनके मन में विचार आया की क्यों ना लॉटरी खरीदकर देख लेते हैं| लग जाएगी तो ठीक है, नहीं तो कोई बात नहीं| मोहम्मद बावा डील होने से दो घंटे पहले 50-50 रूपए के दो लॉटरी का टिकट खरीद लाए। और जब लॉटरी का रिजल्ट आया तो बावा सन्न के सन्न रह गए| उन्हें 1 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी। यह वाकया इसी साल जुलाई का है।
कहानी नंबर- 3 - तमिलनाडु के प्रदीप कुमार
तमिलनाडु के प्रदीप कुमार अपने एक रिश्तेदार के साथ तिरुवनंतपुरम जा रहे थे| जाते समय बीच रास्ते में उन्होंने लॉटरी देखी तो उनके मन में अचानक विचार आया की क्यों न ले ली जाए| प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने मजाक मजाक में लॉटरी टिकट खरीद लिए और जब लकी ड्रॉ निकला तो उन्होंने 10 करोड़ की लॉटरी जीती| यह मामला मई 2022 का है|
कहानी नंबर -4 - पंजाब के रोशन सिंह
पंजाब के बठिंडा में रहने वाले रोशन सिंह को लॉटरी खरीदने का बड़ा शौक था| वह हमेशा इस उम्मीद में लॉटरी खरीदते जा रहे थे कि कभी न कभी तो लगेगी| बताते हैं कि, रोशन सिंह ने 34 साल तक लॉटरी की टिकटें खरीदें| लेकिन रोशन सिंह की जिदंगी अप्रैल 2022 में बदली। पंजाब स्टेट डियर बैसाखी बंपर लॉटरी में उन्होंने 2.5 करोड़ रुपये का मेगा इनाम जीता। रोशन सिंह बताते हैं कि उनकी बीवी लॉटरी खरीदने से मना करती थी और उन्हें बहुत सुनाती थी।
कहानी नंबर -5
अमेरिका के वर्जीनिया में रहने वाली मारिया को उनके पति ने वैलेंटाइन डे पर लॉटरी टिकट गिफ्ट किया था। जब ड्रॉ हुआ तो मारिया के टिकट ने 1 करोड़ डॉलर का इनाम जीता।
कहानी नंबर -6
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में रहने वाले जोशुआ लॉकलियर ने 10 डॉलर का लॉटरी टिकट खरीदा। जब उसे लॉटरी ऑफिस से फोन आया कि प्राइज मनी ले जाओ तो उसे लगा कि 600 डॉलर (लगभग 46 हजार रुपये) जीते हैं। लेकिन जब हेडक्वार्टर पहुंचा तो पता चला कि करीब 6 लाख डॉलर (करीब साढ़े चार करोड़ रुपये) उसने जीते हैं|
कहानी नंबर- 7
वर्जीनिया की अलोंजो कोलमैन ने इसी साल जुलाई में ढाई लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग दो करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती। उन्होंने बताया कि सपने में लॉटरी आई थी| जिसके बाद उन्होंने टिकट खरीदे|
कहानी नंबर- 8
अमेरिका के मिशिगन में एक शख्स ने कुछ टिकट्स खरीदे लेकिन उसे पता नहीं था कि इनाम जीत सकता है। उसे एक ईमेल में जानकारी दी गई कि उसकी 1 लाख डॉलर की लॉटरी लगी है।
कहानी नंबर- 9
यह अनूठा केस है। जुलाई 2022 में इलिनॉयस के गैस स्टेशन से किसी ने लॉटरी का टिकट खरीदा। उस टिकट को 1.34 बिलियन डॉलर की लॉटरी लगी। लेकिन जिसने टिकट खरीदा वह क्लेम करने ही नहीं आया। अधिकारियों के अनुसार, शायद विनर को पता ही नहीं हो कि उसने बंपर प्राइज जीता है।