हट कर जानिए! हरियाणा के गैंगस्टर भाट और जग्गा की कहानी

हट कर जानिए! हरियाणा के गैंगस्टर भाट और जग्गा की कहानी

Gangsters Bhat and Jagga

Gangsters Bhat and Jagga

चंडीगढ़। Gangsters Bhat and Jagga: हरियााणा के सिरसा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जिस गैंगस्टर छोटू भाट और जग्गा सिंह पर रेड की, उनका खौफ पूरे इलाके में है। गैंगस्टर छोटू भाट कभी हरियाणा पुलिस(Haryana Police) में हैड कॉन्स्टेबल(head constable) हुआ करता था। पुलिस की नौकरी छोड़ छोटू भाट अपराध की दुनिया की ओर चल निकला।

कौन है छोटू भाट

चौटाला डबल मर्डर में जेल में बंद रहा छोटू भाट : गैंगस्टर छोटू भाट पर 17 केस दर्ज है। जिसमें हत्या और हत्या के प्रयास के मामले हैं। जनवरी 2017 में छोटू भाट चौटाला गांव के किन्नू प्लांट में चौटाला के अमित सहारण तथा सतबीर पूनिया की हत्या कर दी थी। इसमें बंबीहा गैंग से जुड़े जसप्रीत उर्फ जिंपी डान, कमलजीत सिंह, उर्फ बंटी ढिल्लों तथा निशान सिंह ने सुखप्रीत सिंह बुड्‌डा और हरसिमरन सिंह भी शामिल थे। इसी चौटाला डबल मर्डर केस में वह हाल ही में जमानत पर आया था।

         तख्तमल के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जग्गा सिंह का गांव में इतना खौफ है कि वह अपनी इच्छा से गांव में सरपंच का चयन करता है। NIA ने बुधवार को दोनों के घर पर रेड कर अवैध हथियार बरामद किए थे।

जग्गा का खौफ, पत्नी बिना विरोध सरपंच बनी

सिरसा के कालांवाली के गांव तख्तमल के जग्गा सिंह के खिलाफ 14 मामले दर्ज है। जग्गा का एरिया में इतना खौफ है कि साल 2016 के पंचायती चुनावों में उसकी पत्नी निर्विरोध ही सरपंच चुनी गई। इस साल पंचायती चुनावों में सीट आरक्षित होने पर भी जग्गा ने अपने समर्थक को ही सर्वसम्मति से सरपंच चुना।

 जग्गा के करीबी रहे निक्कू ने मूसेवाला की रेकी की: जग्गा के कभी करीबी रहे निक्कू और केकड़ा ने ही सिद्धू मूसेवाला के घर के रेकी की थी। दोनों इस मामले में जेल में बंद है। हालांकि निक्कू का जग्गा से विवाद होने के चलते ही वह कई साल पहले गांव छोड़ने पर मजबूर हो गया था।
सिद्धू मूसेवाला मशहूर पंजाबी सिंगर थे। जिनका इसी साल 29 मई को पंजाब में मानसा के गांव जवाहरके में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में पता चला कि संदीप केकड़ा और निक्कू ने फैन बनकर मूसेवाला की रेकी की। फिर इसकी मुखबिरी लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को की।

लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे कर चुके फायरिंग: जून 2017 में पंजाब पुलिस ने ढाणी सुकेराखेडा में ऑपरेशन चलाया तो जिंपी डान, बंटी ढिल्लो तथा निशान सिंह ने सुसाइड कर लिया था। भाट बंबीहा गैंग के सिंडीकेट में शामिल है। इसी के चलते ही उस पर डबवाली कोर्ट में लारेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने फायरिंग की थी।

यह पढ़ें: