The storm that came on Wednesday evening caused devastation in Zirakpur

बुधवार शाम को आए तूफान ने जीरकपुर में मचाई तबाही, एक व्यक्ति की हुई मौत, अनेकों वहां हुई क्षतिग्रस्त

The storm that came on Wednesday evening caused devastation in Zirakpur

The storm that came on Wednesday evening caused devastation in Zirakpur

The storm that came on Wednesday evening caused devastation in Zirakpur- जीरकपुर  (राजेश गर्ग )। बीते कल बुधवार को अचानक आई बरसात व तेज तूफान से कई हादसे हुए थे। बीते कल ओक्सफोर्ड स्ट्रीट व्यपारिक संस्थान के बाहर पार्किंग में पांच गाड़ियां यूनिपोल गिरने के कारण डेमेज हो गई थी और दो गड़ियां वीआईपी रोड क्षतिग्रस्त हुई थी। जिसके बलटाना के गोल्डन एस्टेट में एक घर की तीसरी मंजिल की दीवार गिरने से एक मारुती आल्टो कार और एक मोटरसाइकल क्षतिग्रस्त हुआ है।

जिसकी जानकरी देते हुए मारुती आल्टो कार के मालिक अंकुश कुमार ने बताया की रात करीब साढ़े 9 बजे जब दुबारा आंधी आई तो उनके घर के सामने वाले घर की तीसरी मंजिल की दीवार उनकी गाड़ी पर गिर गई। जिससे उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दे दी है। अंकुश कुमार ने आरोप लगाया की यह बिल्डिंग अवैध बनी हुई है। जिसकी करीब दस फीट की दीवार थी जिस पर लेंटर नही डला हुआ था, जो आंधी के कारण गिर गई और यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि दीवार पर लेंटर डला होता तो यह हादसा नही होता था। इसके इलावा इस एरिया में कई जगह पर आंधी के कारण बिजली की तारें टूटी है। जिसकी वजह से लोगों को सारी रात परेशान होना पड़ा। क्योंकि पावरकॉम के अधिकारी लोगों की शिकायतें तक नही सुन रही है। 

चंडीगढ़ अंबाला हाइवे पर स्थित पूर्व विधायक एन के शर्मा के पुराने दफ्तर के नजदीक बने पोस्ट ऑफिस में काम करते पोस्टमैन विक्की निवासी बनुड के ऊपर दुकान के तीसरी मंजिल की बाहरी दीवार गिरने से उसकी मौत हो गई है। हादसा बीती शाम साढ़े 7 बजे का बताया जा रहा है। जब पोस्टमैन विक्की दफ्तर से काम खत्म कर घर जाने लगा था तो बरसात आने के कारण वह एक दुकान के किनारे खड़ा होकर बरसात रुकने के इंतजार करने लगा तो अचानक आंधी आने के कारण दुकान के तीसरी मंजिल की बाहरी दीवार उस पर गिर गई।

जिसे आसपास के लोगों द्वारा डेरा बस्सी के सिवल अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही पोस्टमैन विक्की ने दम तोड़ दिया था। मामले के सबंध में जानकरी देते हुए जांच अधिकारी राजेश चौहान ने बताया कि वह सुचना के बाद अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक बिक्की बनुड का रहने वाला है और एक वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी और उसकी पत्नी अभी गर्भवती है। उन्होंने बताया किया फिलहाल पुलिस ने 174 की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है।