नये साल में प्रदेश को मिलेगी 77 नई पुलिस चौकियों की सौगात
नये साल में प्रदेश को मिलेगी 77 नई पुलिस चौकियों की सौगात
-गृह मंत्री अनिल विज ने दी आदेशों को हरी झंडी
-सात साल में पुलिस की छवि निखरी और पब्लिक में सुरक्षा का भरोसा बढा : विज
-नई पुलिस चौकियों में स्टाफ भी होगा नया भर्ती, जवानों के अतिरिक्त बोझ को कम करने पर फोकस
चंडीगढ: सेवा, सुरक्षा और सहयोग के सूत्र वाक्य पर शत-प्रतिशत खरा उतरने के लिए प्रयासरत हरियाणा पुलिस के लिए एक और राहतभरी खबर है। प्रदेश सरकार ने पुलिस पर बढ़ते बोझ को ध्यान में रखते हुए 77 नई पुलिस चौकियां स्थापित करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। खास बात ये कि नई पुलिस चौकियों के लिए स्टाफ भी नया भर्ती किया जाएगा।
इन आदेशों की जानकारी देते हुए राज्य के गृहमंत्री अनिल ने कहा कि वर्ष 2014 में जब भाजपा ने सत्ता संभाली तो जनता से वायदा किया था कि प्रदेश को अपराध और भ्रष्टाचारमुक्त शासन प्रदान करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक स्तर पर नवीन प्रयास किए जाएंगे। सात वर्ष के शासन में भाजपा सरकार ने इस दिशा में अनेक ठोस कदम उठाए हैं। अब इससे आगे बढ़ते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में काम कर रही 70 अस्थाई पुलिस चौकियों को न केवल स्थायी किया जाएगा बल्कि 7 और नई पुलिस चौकियां भी खोली जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस नई योजना का भार पुराने पुलिस स्टाफ पर नहीं डाला जाएगा। जनसंख्या के हिसाब से पुलिसकर्मियों के अनुपात को ध्यान में रखते हुए नई पुलिस चौकियों के लिए 1232 पदों को भी मंजूरी दी गई है ताकि जवान लोगों को बेहतर और तनावरहित सेवा प्रदान कर सकें।
-सीएम सिटी करनाल में 13 तो अहीरवाल के नारनौल में 7 चाकियां बनेंगी
गृहमंत्री अनिल विज के मुताबिक, जिन जिलों में पुलिस चौकियों को स्थापित किया जाएगा, उसके तहत करनाल में 13 पुलिस चौकी, कैथल में एक, हांसी में पांच, जींद में 9, नूह में तीन, सिरसा में 10, भिवानी में 7, पलवल में एक, चरखी दादरी में तीन, अंबाला में चार, पानीपत में एक, यमुनानगर में 7, फतेहाबाद में दो, नारनौल में 7, फरीदाबाद में एक, हिसार में एक, पंचकूला में एक और कुरुक्षेत्र में एक पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी। इस संबंध में तमाम सरकारी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है। नए साल में ये पुलिस चौकियां आम जनता की सेवा में सुपुर्द कर दी जाएंगी।
-डायल 112 से बढ़ा सुरक्षा का भरोसा
घंटों की बजाय मिनटों में आम जन को उनकी दहलीज पर सुरक्षा मुहैया कराने की नीयत से शुरू की गई डायल 112 सेवा के अच्छे नतीजे सामने आए हैं। राज्य की कानून व्यवस्था में आमूल-चूल सुधार देखा गया है। पब्लिक से भी डायल 112 सर्विस के बेहतर फीडबैक मिल रहे हैं। पुलिस की छवि और सुरक्षा के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ा है। गृहमंत्री के मुताबिक, डायल 112 सेवा के तहत प्रदेश में 600 गाडिय़ां हर वक्त लोगों की सुरक्षा के लिए फील्ड में तैनात हैं। अब लोगों को लगता है कि पुलिस हर पल उनके साथ है। इससे क्राइम पर भी नियंत्रण हुआ है।
-सब इंस्पेक्टर से लेकर सफाईकर्मियों तक की होगी नई भर्ती
सरकार ने जिन 77 नई पुलिस चौकियों को सृजित करने की मंजूरी प्रदान की है, उनके संचालन व कार्यान्वयन के लिए 1232 पदों की भर्ती को भी मंजूरी दी गई है। इनमें सब-इंस्पेक्टर के 77 पद, एएसआई के 77, हैड कांस्टेबल के 308, कांस्टेबल के 616, स्वीपर के 77 और कुक के 77 पद शामिल हैं।