The state government started a pilot scheme to provide online booking facility for Havan, Bhandara and Jagran ceremony in Temples, Shaktipeeths of the state, devotees will be able to visit their favorite Deities while sitting at home.

प्रदेश सरकार ने राज्य के मंदिरों, शक्तिपीठों में हवन, भंडारा और जागरण समारोह के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए एक पायलट योजना आरंभ की, श्रद्धालु व भक्त घर बैठे अपने ईष्ट देवी-देवताओं के दर्शन कर पाएंगे

The state government started a pilot scheme to provide online booking facility for Havan, Bhandara and Jagran ceremony in Temples, Shaktipeeths of the state, devotees will be able to visit their favor

The state government started a pilot scheme to provide online booking facility for Havan, Bhandara a

शिमला:प्रदेश सरकार ने राज्य के मंदिरों, शक्तिपीठों में हवन, भंडारा और जागरण समारोह के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए एक पायलट योजना आरंभ की है। इसके कारण श्रद्धालु व भक्त घर बैठे अपने ईष्ट देवी-देवताओं के दर्शन कर पाएंगे। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को यहां दी।

उन्होंने कहा कि इस डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से श्रद्धालु मंदिर के पुजारियों से भी जुड़ सकते हैं। हिमाचल के शक्तिपीठ हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करते हैं। राज्य सरकार ने प्रदेश के प्रमुख मंदिरों को ई-कनेक्ट करने के लिए महत्वपूर्ण पहल की है, जिससे श्रद्धालुओं को घर बैठे ही दर्शन की सुविधा सुनिश्चित होगी।

श्री अग्निहोत्री ने ज्वालामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के मंदिरों, शक्तिपीठों में हवन, भंडारा और जागरण समारोह के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए एक पायलट योजना आरंभ की है।

डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से श्रद्धालु मंदिर के पुजारियों से भी जुड़ सकते हैं। तीर्थ यात्रियों के अनुभवों को और सुखद बनाने के लिए सरकार प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास पर भी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को मंदिरों में विश्राम के लिए भी बेहतर सुविधाओं पर विशेष बल दिया जा रहा है।

राज्य के तीर्थ स्थान पर्यटन का केंद्र बिंदु है और इसी दृष्टि से मंदिरों को विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है, ताकि तीर्थाटन के साथ साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सकें। उन्होंने कहा कि ज्वालाजी मंदिर हिमाचल का एक प्रमुख शक्तिपीठ है और इसे सुनियोजित तरीके से विकसित किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आए।

उन्होंने कहा कि कला और लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए भी सरकार कारगर कदम उठा रही है, इस बाबत हिमाचल की विभिन्न कलाओं को देश भर में पहचान दिलाने के लिए सार्थक पहल की है।