Smooth Purchase of Paddy: धान की सुगम खरीद हेतू प्रदेश सरकार ने की समुचित व्यवस्थाा
Smooth Purchase of Paddy: धान की सुगम खरीद हेतू प्रदेश सरकार ने की समुचित व्यवस्थाा
प्रशासनिक सचिवों को सौंपा जिलों का जिम्मा
जिला ईंचार्ज करेंगे खरीद तैयारियों की निगरानी
चंडीगढ़, 28 सितंबर – Smooth Purchase of Paddy: हरियाणा सरकार ने खरीफ विपणन सत्र 2022-23 के दौरान धान की निर्बाध और सुचारू खरीद संचालन के लिए प्रशासनिक सचिवों को जिला ईंचार्ज के रूप में तैनात किया है। ये अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उन्हें अलॉट किए गए जिलों में मंडियों का दौरा कर वहां सभी तैयारियों पर निगरानी रखेंगे और समन्वय स्थानपित कर खरीद से संबंधित सभी कार्यों पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करेंगे।
मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने इस संबंध में आज पत्र जारी कर अधिकारियों को मंडियों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं। जारी पत्र के अनुसार श्री वरिंद्र सिंह कुंडू को जिला ईंचार्ज के रूप में रेवाड़ी जिला सौंपा गया है। श्री एस एन रॉय को हिसार जिला, डॉ. महावीर सिंह को झज्जर जिला, श्री सुधीर राजपाल को पलवल जिला, डॉ. सुमिता मिश्रा को अंबाला जिला, श्री अंकुर गुप्ता को सोनीपत जिला, श्री अनुराग रस्तोगी को गुरुग्राम जिला, श्री आर एस वुंडरू को महेंद्रगढ़ जिला, श्री आनंद मोहन शरण को पंचकूला जिला और डॉ. अशोक खेमका को नूहं जिला सौंपा गया है।
इसी प्रकार, श्री विनीत गर्ग को फतेहाबाद जिला, श्री अनिल मलिक को फरीदाबाद जिला, श्रीमती जी. अनुपमा को कुरुक्षेत्र जिला, श्री ए के सिंह को पानीपत जिला, श्री अरूण कुमार गुप्ता को यमुनानगर जिला, श्री विजेंद्र कुमार को सिरसा जिला, श्री डी सुरेश को चरखी दादरी जिला, श्री राजीव रंजन को करनाल जिला, श्री पंकज अग्रवाल को भिवानी जिला, श्री पंकज यादव को कैथल जिला, श्री विकास गुप्ता को रोहतक जिला तथा श्री विजय सिंह दहिया को जींद जिला सौंपा गया है।
ये जिला ईंचार्ज भारत सरकार के विशेषताओं के अनुरूप धान की खरीद एमएसपी पर हो रही है या नहीं, इसकी निगरानी रखेंगे। मंडियों में धान के लिए पर्याप्त जगह सुनिश्चित करने हेतू खरीफ विपणन सत्र 2022-23 से पहले गत वर्ष के गेहूं का उठान भी सुनिश्चित करेंगे। मार्केट कमेटी और राज्य खरीद एजेंसियों के पास मॉइस्चर मीटर की उपलब्धेता सुनिश्चित की जाएगी।
जिला ईंचार्ज इस बात का भी ध्यान रखेंगे कि मंडियों में धान का उठान प्रतिदिन होना चाहिए, ताकि नए धान के लिए पर्याप्त जगह उपलब्घ हो सके। जिला ईंचार्ज पिछले 4-5 दिनों का एच रजिस्ट्र भी चैक करेंगे कि उसमें सभी धान की आवक का किस्म वार ब्योरा दर्ज है या नहीं और उपयुक्त सफाई के बाद उसकी बिक्री हो गई है या नहीं। खरीदी गई धान तथा खरीद के लिए तैयार धान में नमी की मात्रा की जांच भी करेंगे, ताकि किसानों और खरीद एजेंसिंयों के मध्य किसी भी प्रकार के विवाद से बचा जा सके।
जिला ईंचार्ज मंडियों में पक्का फर्श, बिजली, पीने का पानी और शौचालय इत्यादि व्यवस्था एं भी सुनिश्चित करें। हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा मक्का की खरीद हेतू मंडियों में ड्रायर की व्यवस्थाल की जाएगी, जिला ईंचार्ज इस गतिविधि की संपूर्ण निगरानी रखेंगे। मंडियों में किसानों की शिकायतें के समाधान के लिए विशेष कंट्रोल रूम भी स्थापित किए जाएंगे। राज्य सरकार आई फॉर्म के अनुमोदन से अलगे 72 घंटों में किसानों को खातों में भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है।