The state government is working for the welfare of the poor following the path shown by saints and great men

राज्य सरकार संतो, महापुरूषों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए गरीबों के कल्याण के लिये कर रही है कार्य- मुख्यमंत्री

The state government is working for the welfare of the poor following the path shown by saints and g

The state government is working for the welfare of the poor following the path shown by saints and g

The state government is working for the welfare of the poor following the path shown by saints and great men - मुलानाI  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार संतो, महापुरूषों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए निरंतर आगे बढ़ रही है और गरीबों के कल्याण के लिये कार्य कर रही है। सरकार ने हरियाणा में संत-महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रचार-प्रसार योजना शुरू की हुई है, जिसके अंतर्गत संतो, महापुरूषों की जयंतियां व शताब्दियां सरकारी तर्ज पर मनाने की पहल की है। प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिये निरंतर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री आज जिला अंबाला में श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान सिरसगढ़ के 21वें स्थापना दिवस व अमर शहीद ब्रह्मलीन श्री श्री 108 रामानन्द जी महाराज के 15वें शहीदी दिवस पर आयोजित धार्मिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर परिवहन राज्य मंत्री श्री असीम गोयल नन्यौला भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने धर्म अस्थान सिरसगढ़ को 21 लाख रुपये की राशि तथा परिवहन राज्य मंत्री ने 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

संत-महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रचार-प्रसार योजना के तहत सरकारी स्तर पर मनाई जा रही है महापुरुषों की जयंतियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि संत शिरोमणि श्री गुरू रविदास जी महाराज ने एकता, मानवता और भाईचारे का जो संदेश दिया था, वह आज भी प्रासांगिक है। उन्होंने कहा कि हमें संतो, महापुरूषों के बताए मार्ग पर चलते हुए सदैव काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने हरियाणा में संत-महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रचार-प्रसार योजना शुरू की हुई है, जिसके अंतर्गत संतो, महापुरूषों की जयंतियां व शताब्दियां सरकारी तर्ज पर मनाने की पहल की है। इसी कड़ी में संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की जयंती, बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती, संत कबीरदास जयंती, भगवान वाल्मिकी जयंती आदि जयंतियां एवं शताब्दियां राज्य स्तर पर मनाई गई हैं। उन्होंने संत शिरोमणि गुरू रविदास जी का स्मारक कुरूक्षेत्र में बनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 22 फरवरी को संकल्प लिया था कि जिस परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है, ऐसे परिवारों के लिए प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। हरियाणा में इस योजना के तहत लगभग 2.50 लाख आवेदन आये हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा 1.10 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि हैप्पी कार्ड योजना के माध्यम से सरकार ने पात्र व्यक्ति को एक साल में 1000 किलोमीटर निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा दी है। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में लगभग 7652 लोगों को 100-100 गज के प्लाट के आवंटन पत्र के साथ-साथ कब्जा दिलवाने का काम किया गया है और जो पात्र लाभार्थी बचे हैं, वह भी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ दिलवाने का काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 14 शहरों में लगभग 15210 पात्र व्यक्तियों को 30-30 वर्ग गज के प्लाट दिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि अमर शहीद ब्रह्मलीन श्री श्री 108 रामानन्द जी महाराज ने संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज की शिक्षाओं को अंतिम सांस तक जन-जन तक पंहुचाने का काम किया। इस अवसर पर महाराज निरंजन दास ने मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्ठ अतिथियों को शॉल तथा संत गुरू रविदास जी का स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया व उन्हें आर्शीवाद दिया।

इस अवसर पर परिवहन, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री असीम गोयल ने कहा कि हम सबको यहां पर गुरू महाराज के दर्शन करने का परम सौभाग्य मिला है। मैं पिछले 12 सालों से यहां पर आ रहा हूं और यहां से जब भी निकलते हैं तो इस धर्मस्थान पर आकर वे नत्मस्तक अवश्य होता हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह इस धर्मस्थान से विशेष लगाव रखते हैं, वे राज्यमंत्री, सांसद, प्रदेशाध्यक्ष और अब मुख्यमंत्री के तौर पर यहां आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुरू रविदास धर्म अस्थान सिरसगढ़ तथा डेरा सचखंड बल्ला ज्ञान की रोशनी को पूरी दुनिया में फैला रहा है तथा संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार कर रहा है। उन्होंने कहा कि अंतोदय की भावना के अनुरूप सरकार काम कर रही है।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने भी संतो का आशीर्वाद प्राप्त किया और श्रद्धालूओं को सम्बोधित किया। इस मौके पर शहरी स्थानीय निकास राज्यमंत्री सुभाष सुधा, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, एसपी सुरेन्द्र भोरिया, एसडीएम अश्वनी मलिक, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, भाजपा जिला प्रधान मनदीप राणा, पूर्व विधायक संतोष चैहान सारवान, पूर्व विधायक राजबीर सिंह बराड़ा, संत मनदीप दास, संत निर्मल दास, संत ज्ञाननाथ, पूर्व मेयर रमेश मल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोनिका कालड़ा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रितेश गोयल, अमित मल, अनिल कुमार, प्रवेश माथुर, राजकुमार राजा, निरंजन दास चीमा, लक्की पाहवा के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे। बता दें कि श्री गुरू रविदास धर्म अस्थान सिरसगढ़ का 21वां स्थापना दिवस व अमर शहीद श्री 108 संत रामानंद जी महाराज का 15वां शहीदी दिवस संत मनदीप दास जी की देखरेख में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें संत निरंजन दास जी व अन्य संत श्रद्धालूओं को आशीर्वाद देने पंहुचें हैं।