The state government failed on every front, Jairam Thakur said, the condition of the state worsened due to the mismanagement of the Congress

जयराम ठाकुर बोले, प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल,कांग्रेस के कुप्रबंधन से बिगड़ी प्रदेश की हालत

The state government failed on every front, Jairam Thakur said, the condition of the state worsened due to the mismanagement of the Congress

The state government failed on every front, Jairam Thakur said, the condition of the state worsened

शिमला:छह महीने में 7000 करोड़ का कर्ज लेने के बाद भी एक हजार करोड़ रुपए के ओवरड्राफ्ट में हिमाचल सरकार चल रही है। प्रदेश में सारे विकास कार्य ठप पड़े हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले हो चुके विकास कार्यों का भुगतान नहीं हो रहा है। राजकोष खाली है। यह गंभीर चिंता का विषय है। ऐसी स्थिति में प्रदेश में विकास कार्य कैसे होंगे। कांग्रेस द्वारा किए गए चुनावी वादों को सुक्खू सरकार ने पूरा नहीं किया है। छह महीने में ही हिमाचल की सुक्खू सरकार असफल साबित हुई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह जनविरोधी सरकार है। शपथ ग्रहण के बाद सरकार अपने चुनावी वादे पूरा करने की कोशिश करती है। जनहित के काम करती है, लेकिन सुक्खू सरकार ने आते ही डीजल के दाम बढ़ाकर हिमाचल के लोगों को परेशान करने का काम किया।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार बने सात महीने हो गए हैं, लेकिन यह सरकार अपने एक भी चुनावी वादे को पूरी तरह लागू नहीं कर पाई है। कांग्रेस ने हिमाचल की जनता के साथ धोखा किया है। हिमाचल के लोगों को सुविधाएं और नौकरियां देने का वादा करनी वाली कांग्रेस अब लोगों को पिछली सरकार द्वारा दी गई सुविधाएं छीनने का काम कर रही है। सुक्खू सरकार ने पूर्व सरकार द्वारा खोले गए हजारों संस्थानों को बंद कर दिया, पांच हजार से ज्यादा आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया। लोग कांग्रेस के इस झूठ का जवाब आने वाले चुनावों में देंगे।