टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देख दर्शक गन दंग रह गए
The spectators were stunned to see the tough competition between the teams
हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, एमपी व राजस्थान की 72 टीमों के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला
नशे से दूर रहकर खेल व सामाजिक कार्यों का नशा करें खिलाडी: खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम
पलवल। दयाराम वशिष्ठ : The spectators were stunned to see the tough competition between the teams: प्रदेश के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि खेलों से जहां आपसी भाई चारा को बढावा मिलता है, वहीं खिलाडियों में छिपी प्रतिभा भी उभरकर सामने आती है। युवाओं को चाहिए कि वे नशे से दूर रहकर खेलों व सामाजिक कार्यों का नशा करें। श्री गौतम रविवार को बघौला के डीपी ग्लोबल पब्लिक स्कूल में आयोजित तीसरी वॉलीबाल शूटिग प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाडियों को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे।
श्री गौतम ने आयोजक नफेसिंह नवीन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम कभी पलवल में भी नहीं हुआ। अगर वे इसी तरह खेलों का आयोजन करते रहें तो इससे आने वाली पीढी नशे से दूर रहकर खेलों की ओर अग्रसर होगी। उन्होंने बघौला गांव की सरदारी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप लोग इसी प्रकार से युवाओं को प्रेरणा देने का काम करते रहें तो यह बघौला गांव युवाओं के लिए प्रेरणा का खेल गांव बन जाएगा। इस दौरान खेल राज्य मंत्री ने गांव की ओर से रखी गई मांगों को पूरा कराए जाने का भरोसा दिलाया और देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे खिलाडियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी तरह खेलों में प्रतिभा उजागकर प्रदेश का नाम रोशन करने का काम करें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार खिलाडियों के हित में अच्छी खेल नीति ला रही है। इस मौके पर जिला ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष विनोद शर्मा, पंडित महावीर शर्मा, डीपी ग्लोबल पब्लिक स्कूल से सोमदत्त वशिष्ठ, सरपच तुलाराम मास्टर, मुरारी लाल, ललित आजाद, हुकम, राहुल वशिष्ठ, गजेन्द्र वशिष्ठ समेत काफी संख्या में गांव के मौजिज लोग उपस्थित थे।
इनाम में बेस्ट खिलाडियों को दी गई तीन मोटरसाइकिल
चिराग दिल्ली प्रथम व कमल जयपुर की टीम रही दूसरे स्थान पर
यूपी शास्त्री तीसरे और खिडवाली रोहतक चौथे स्थान पर
बिजली की चकाचौंध में रात भर हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, एमपी व राजस्थान की 72 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। आयोजकों का दावा है कि यह प्रतियोगिता हिन्दुस्तान की अब तक सबसे बडी प्रतियोगिता थी, जिसमें अब तक सबसे ज्यादा बड़े इनाम बांटे गए। बेस्ट शूटर रहे अंकित पथरौडी को एक मोटरसाइकिल, बेस्ट डिफेसर रहे तरूण गोहाना को एक मोटरसाइकिल तथा बेस्ट नेट मैन चुने गए दो खिलाडी चिराग व सोनू के बीच एक मोटरसाइकिल इनाम में दी गई। इसी तरह प्रथम पुरस्कार विजेता चिराग दिल्ली को 51 हजार रूपये नगद, शील्ड व ट्रैक शूट दिया गया। कमल जयपुर की दूसरे स्थान पर आई टीम को 31 हजार रूपये, शील्ड व ट्रैक शूट तथा तीसरे स्थान पर आई यूपी शास्त्री की टीम को 21 हजार, शील्ड व अपर दिए गए। चौथा इनाम 11 हजार रूपे का खिडवाली रोहतक की टीम ने जीता। पांचवा इनाम दूधगढ यूपी के अंकित पथरेडी, छठा इनाम भालौड रोहतक, सातवां इनाम जैरसी गुरूग्राम व आठवां इनाम पुलिस लाइन मेरठ को मिला
14 खिलाडियों को दी गई चांदी की चैन
इस प्रतियोगिता में 14 बेस्ट प्रसिद्ध 14 खिलाडियों रवि बहादुरगढख् कमल जयपुर, मन्चल नजफगढ, जोहन चिना, जस्सराय, छोटू माजरा, शेख ढाबा, यूपी शास्त्री, दानबीर, प्रेम इंडरी, अंकित पथैडी, जीता भलौट, अनिल जोधपुरिया, नोटा चिराग दिल्ली को चांदी की चेन देकर सम्मानित किया।
15 मिंट्स तक हाथों हाथों में रही गेंद
टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देख दर्शक गन दंग रह गए। इस रोचक मुकाबला में गेंद करीब 15 मिंट्स तक हाथों ही हाथों मे रही। यह नजारा देख दर्शकगण हैरत में पड़ गए। दर्शकों की नजरें भी गेंद पर ही टिकी रही।
वॉलीबाल शूटिंग के 73 वर्षीय पूर्व खिलाडी भगत सिंह ने भी लिया मैच का आनंद
वॉलीबाल शूटिंग के नेशनल स्तर के खिलाडी रहे 73 वर्षीय खिलाडी भगत सिंह ने भी बघौला में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में पहुंचकर खेलों का आनंद लिया। हाथ में लाठी का सहारा लेकर अपने भाई व खिलाडी बाबू राम की मदद से खेल मैदान तक पहुंचे। जहां उन्होंने कुर्सी पर बैठकर इस मैच का आनंद लिया। इस दौरान संवाददाता से बातचीत में उन्होंने बताया कि आज उन्हें अपने बीते पलों की याद आ रही हे। भारतीय पुरातत्व विभाग से सेवानिवृत भगत सिंह ने बताया कि उन्होंने विभाग की ओर से राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया था, जहां उन्होंने विजयी हासिल की। जबकि उन्होंने और भी कई नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला था। काश! वे दिन लौट आते थे आज मैं भी अपने हाथों का कमाल दिखा पाता। प्रतियोगिता के आयोजक नवीन नफेसिंह ने सफल प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग देने पर सभी खिलाडी, गांव के बुजुर्ग व युवाओं का धन्यवाद किया।