पुलिस कांस्टेबल के घूस वाले जुगाड़ से परेशान हुआ दुकानदार, SP को लिखा ऐसा पत्र कि सिपाही सीधा सस्पेंड हो गया

पुलिस कांस्टेबल के घूस वाले जुगाड़ से परेशान हुआ दुकानदार, SP को लिखा ऐसा पत्र कि सिपाही सीधा सस्पेंड हो गया

Bribed cop suspended

Bribed cop suspended

अमेठी : Bribed cop suspended: गौरीगंज कोतवाली में तैनात एक सिपाही को किराना दुकानदार के खाते में घूस की रकम मंगानी महंगी पड़ गई. दुकानदार की शिकायत पर एसपी ने आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर करने के बाद निलंबित कर दिया. आरोप है सिपाही दुकानदार के खाते में जबरन वसूली की रकम मंगाता था और दुकानदार को परेशान कर रहा था.

गौरीगंज कस्बे में कृष्णा किराना बाजार नाम से हिमांशु जायसवाल की दुकान है. एसपी को दिए शिकायती पत्र के अनुसार हिमांशु का आरोप है कि गौरीगंज थाने में तैनात हल्का सिपाही श्याम नारायण सिंह आए दिन घूस का पैसा उसके खाते में लेने के दबाव बनाते हैं. मना करने पर आरोपी अभद्र की गालियां देता है और दुकान बंद कराने की धमकी देता है. कई बार रास्ते में बाइक रोकर अभद्रता की. कुछ दिन पहले आरोपी ने दबाव बनाते हुए जबरन उनके खाते में किसी अज्ञात व्यक्ति 10 हजार रुपये मंगवा लिए थे. इसके बाद सिपाही ने पैसे नकद ले लिए.

दुकानदार हिमांशु जायसवाल की शिकायत पर एसपी अनूप सिंह ने जांच करवाई तो मामला सही पाया गया. इसके बाद एसपी ने आरोपी सिपाही श्याम नारायण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया. वहीं 24 घंटे के भीतर एसपी द्वारा की गई कार्रवाई से अन्य पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच गौरीगंज क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है.