स्टांप डियूटी और खनन विभाग से निगम का शेयर तुरंत मंगवाया जाए- कुलभूषण गोयल।
स्टांप डियूटी और खनन विभाग से निगम का शेयर तुरंत मंगवाया जाए- कुलभूषण गोयल।
पंचकूला 20 जनवरी। नगर निगम पंचकूला की रेवन्यू एंड रिलाइजेशन कमेटी की बैठक वीरवार को मेयर एवं कमेटी के चेयरमैन श्री कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, कमेटी के सदस्य पार्षद सुशील गर्ग, जय कौशिक, सुरेश वर्मा, एसई विजय गोयल, एक्सइएन मनदीप मलिक, सीनियर अकाउंट ऑफिसर विकास कौशिक भी मौजूद थे। बैठक में शहर में पुराने चल रहे 200 करोड़ रुपये के कामों की समीक्षा की गई।
मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने विभिन्न स्रोतों से नगर निगम को होने वाली आय के बारे में अधिकारियों से जबाव तलब किया है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक महीने में हाउस टैक्स के रुप में 30 लाख रुपये आए हैं। सरकार की ओर से हाउस टैक्स पर पिछला ब्याज माफ कर दिया है, इसलिए अब आने वाले दो महीने पुराना टैक्स आने की प्रबल संभावना है। मेयर ने कहा कि जो बड़े प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर यदि इस छूट के बाद भी टैक्स जमा नहीं करवाते उनकी सीलिंग की कार्रवाई शुरु की जाए। एस.ई विजय गोयल ने बताया कि विभिन्न मोबाइल कंपनियों द्वारा टॉवर और लाइंस बिछाने की फीस नहीं चुकाई गई थी, वह आनी शुरु हो गई है। पिछले बैठक के बाद अब तक मोबाइल लाइंस के 32 लाख रुपये और मोबाइल टावर के 1 करोड़ रुपये की रिकवरी की गई है। मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि जो कंपनियां लगातार निगम की फीस देने में आनाकानी कर रही हैं, उनके कनैक्शन काट दिए जाएं। मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खनन विभाग और रेवन्यू विभाग से नगर निगम का शेयर अभी तक नहीं आया है, उसे तुरंत वसूला जाए। उन्होंने शालीमार मॉल की दोबारा पैमाइश करवाकर अगले वर्ष का प्रॉपर्टी टैक्स नोटिस देने के निर्देश दिए। विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा बिना नक्शा पास करवाए निर्माण करने पर मेयर ने नाराजगी जताते हुए ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने को कहा और नक्शा फीस वसूलने के निर्देश दिए। मेयर कुलभूषण गोयल ने 14 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे वृद्धाश्रम, 30 करोड़ रुपये की लागत से बन रही निगम की बिल्डिंग की समीक्षा की।