नौकर ने चैक चोरी कर करवाए कैश, पुलिस ने दर्ज किया केस
Servant Stole the Check
मोहाली। एक नौकर दवारा अपने मालिक के हस्ताक्षरों वाले चैक चोरी करके कैश करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मोहाली के निवासी और सन्नीं एनक्लेव सैक्टर 125 में एक कंपनी के दफतर के मालिक इंद्रराज सिंह ने बताया कि उसके दफतर में उसके पार्टनर के अलावा चार कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी के दो अलग अलग संयुक्त खाते सैक्टर 34 तथा सैक्टर 37 की शाखा में खुलवाये गये हैं जिसकी एक संयुक्त चैक बुक समेत एक अन्य खाते की चैक बुकें उनके पास है परंतु इनमें से एक खाता उन्होने बंद करवा दिया था और इस खाते की चैक बुकों समेत अन्य कागजात दफतर के दराज में ही रख दिये थे। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके पार्टनर कर्णवीर सिंह औजला ने किसी जरूरी काम से बाहर जाना था जिस कारण उसने पहले ही 20 चैक अपने हस्ताक्षर करके दफतर में रख दिये। उन्होने बताया कि दफतर की चाबियां हमेशा की तरह सेवादार जतिंदरपाल के पास ही होती थी और वह रोजाना सुबह सबसे पहले दफतर खोलता था। उन्होने आगे बताया कि एक दिन जतिंदर पाल उनके पास आया और यह कह कर कि उसकी मां बीमार है, छुट्टी लेकर चला गया परंतु वापिस नही आया। इसी दौरान उन्हें पता लगा कि कंपनी के कुछ चैक दफतर से गुम हो गये हैं जिनमें से जतिंदर पाल ने चोरी किये गये चैकों मे से एक चैक द्वारा 65 हजार रूपये और दूसरे चैक द्वारा 25 हजार रूपये निकलवा लिये हैं। जैसे ही शिकायतकर्ता को उक्त ट्रंाजैकशनों सबंधी फोन पर मैसेज आने लगे तो सारा मामला समझ गया कि उनके कर्मचारी जतिंदर पाल ने चैक चोरी करके इस घटना को अंजाम दिया है। खरड़ सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश जारी कर दी है।