Mangala Gauri Vrat

सावन के दूसरे मंगला गौरी व्रत से वैवाहिक जीवन होता है खुशहाल, देखें तिथि और पूजा विधि

Mangala

Mangala Gauri Vrat

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। इस पवित्र महीने में महादेव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही हर सोमवार और मंगलवार को व्रत किया जाता है। पंचांग के अनुसार, इस बार सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत 30 जुलाई 2024 को किया जाएगा। 

मंगला गौरी व्रत पूजा विधि 
मंगला गौरी व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें और दिन की शुरुआत महादेव और माता पार्वती के ध्यान से करें। इस दिन हरा, लाल, गुलाबी और पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए। अब मंदिर की सफाई कर संकल्प लें। माता पार्वती को 16 श्रृंगार अर्पित करें और शिव जी को धतूरा और बेलपत्र समेत आदि चीजें चढ़ाएं। अब देशी घी का दीपक जलाकर आरती करें और मंत्रों का उच्चारण करें। पूजा के दौरान मां मंगला गौरी की व्रत कथा पढ़ें। मां माता पार्वती से सुखी वैवाहिक जीवन और पति की दीर्घायु की कामना करें। अंत में फल, मिठाई और खीर समेत आदि चीजों का भोग लगाएं।  

मंगला गौरी व्रत के उपाय 
मंगला गौरी व्रत के दिन स्नान-ध्यान करने के बाद माता पार्वती की पूजा करें। सोलह श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाती है।

सनातन धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। सावन में पडऩे वाले मंगलवार को माता पार्वती के संग हनुमान जी की भी पूजा करें। उन्हें सिंदूर अर्पित करें। इससे जातक की कुंडली में मंगल दोष दूर हो जाता है।

यह पढ़ें:

सावन के दौरान शिव जी को लगाएं ये भोग, सभी समस्याओं का होगा निवारण, देखें क्या है खास

आषाढ़ पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, पितृ दोष से मिलेगी राहत, देखें क्या है खास

देवशयनी एकादशी पर करें इस कथा का पाठ, देखें क्या है खास