'मुझ पर हमला करने वाले वही लोग, जिन्होंने गांधीजी की हत्या की थी...', छपरौली में बोले ओवैसी

'मुझ पर हमला करने वाले वही लोग, जिन्होंने गांधीजी की हत्या की थी...', छपरौली में बोले ओवैसी

मुझ पर हमला करने वाले वही लोग

'मुझ पर हमला करने वाले वही लोग, जिन्होंने गांधीजी की हत्या की थी...', छपरौली में बोले ओवैसी

नई दिल्ली। हैदराबाद के सांसद सह आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर शनिवार को कहा कि इसके पीछे उन्हीं लोगों का हाथ है जो महात्मा गांधी की हत्या करने वालों में शामिल थे। दरअसल 3 फरवरी की शाम ओवैसी यूपी के मेरठ और किठौर में रोड शो करने गए थे और दिल्ली लौटने के क्रम में उनके ऊपर हमला किया गया।

हमले के वक्त उनकी कार टोल प्लाजा पर थी। कुछ युवकों ने उनकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी। हैदराबाद के सांसद ने खुद पर हुए हमले की जानकारी अपने इंटरनेट मीडिया के ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी। हमलावर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से एक हमलावर की गिरफ्तारी मौका-ए-वारदात से की गई। बता दें कि जैसे ही युवक ने गोलियां चलानी शुरू की। वैसे ही सांसद के ड्राइवर ने हमलावर को गाड़ी से टक्कर मार दी। इससे वो गिर पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक अन्य को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। जिसने स्वयं ही सरेंडर कर दिया।

केंद्र सरकार की ओर से सांसद ओवैसी को जेड कैट‍गरी की सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। हालांकि, हमले के बाद ओवैसी ने इसे लेने से इंकार कर दिया था। उनका कहना था कि मैं जेड नहीं ए श्रेणी में रहना चाहता हूं। आम इंसान की तरह। वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर वह दिल्ली में अपने लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी की मांग करेंगे