बुलंदशहर में घर की छत गिरी, मलबे में दबकर एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
Bulandshahr roof collapse
Bulandshahr roof collapse: बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र के मवाई गांव में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से घर के अंदर सो रहा पूरा परिवार मलबे में दब गया. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इक्ट्ठा हो गए. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. अभी तक पुलिस ने चार शवों को मलबे से निकाला है. अन्य को मलबे से निकालने का प्रयास जारी है. अभी तक परिवार के कितने लोग मलबे में, ये जानकारी नहीं मिल पाई है.
हादसे के बाद मवाई गांव में अफरातफरी का माहौल है. गांव वालों ने बताया कि मकान की ऊपरी मंजिल पर कल दिन में ही लेंटर डाला गया डाला गया था. नीचे वाले फ्लोर पर परिवार वाले रह रहे थे. शाम तक तो सबकुछ ठीक-ठाक था, लेकिन देर रात तेज आवाज सुनकर हम लोग बाहर आए तो देखा कि पूरा का पूरा लेंटर ही गिर गया है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम (Police and fire brigade team engaged in rescue operation)
गांव वालों ने बताया कि आनन-फानन में हम लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी. पुलिस और फायर ब्रिगेड जब मौके पर पहुंची तो रेस्क्यू ऑपरेशन चालाया गया. अब तक मकान के मलबे से चार शव निकाले गए हैं. परिवार के अन्य लोग बचे हैं या नहीं, ये तो रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगा. वहीं सीओ समेत कई टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटीं हैं.
हादसे में परिवार के इन लोगों की हुई मौत (These family members died in the accident)
पुलिस का कहना है कि हादसे में परिवार के चार लोग मलबे में दबे थे. इनके शवों को बाहर निकाल लिया गया है. आसपास के लोगों से ये जानकारी ली जा रही है कि हादसे से पहले परिवार के कितने लोग घर के अंदर थे. बता दें कि हादसे में राजपाल (50) पुत्र हरचरण, धर्मेंद्र (19) पुत्र राजपाल, कुलदीप (25) पुत्र राजपाल और सुनीता (52) पत्नी राजपाल की मौत हुई है.
यह पढ़ें: