दुकानदार के सिर पर डंडा मार 20 हजार रुपए लूटकर लुटेरे फरार
Robbers Absconding After Looting Money
गुहला-चीका। एक दुकानदार के सिर पर डंडे से वार करके अज्ञात लुटेरों(unknown robbers) द्वारा लगभग 20 हजार रुपए लूटकर(20 thousand rupees looted) फरार होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दुकानदार सतीश कुमार चीका शहर का रहने वाला है और गांव भागल में किराने की दुकान(Grocery Store) करता है। दुकानदार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह हर रोज की भांति अपनी दुकान बंद करके भागल से अपनी स्कूटी से चीका आ रहा था कि रास्ते में भागल चौकी के अधीन पड़ने वाली सीमा में एक अज्ञात कार ने उसका पीछा किया और उसकी स्कूटी को हिट किया, जिससे वह सड़क पर गिर गया और चोटिल हो गया।
यह पढ़ें: Cancer Institute in Agroha: अग्रोहा में कैंसर संस्थान बनाने की राह में सरकार बन रही रोड़ा: अशोक
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
यह पढ़ें: Possession of Land: खरड में पंचायत ने करोड़ों की जमीन से लिया कब्ज
सतीश कुमार ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने उसके सिर पर एक डंडे से वार भी किया, जिससे उसका सिर फूट गया। सतीश के अनुसार लुटेरों ने उसके पास हर रोज की सेल के करीब 20 हजार रुपए लूट लिए और जाते जाते उसका मोबाइल भी छीन लिया और फरार हो गए। सतीश ने बताया कि घटना के तुरन्त बाद एक राहगीर ने 112 नम्बर पर कॉल की जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। इस सम्बंध में जब चौकी इंचार्ज संदीप जांगड़ा से बात की गई तो उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सतीश कुमार के बयान लेकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह घटना भागल-चीका के बीच एक टायल फैक्ट्री के पास यह घटना घटी, जिसको ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। बहरहाल सतीश कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उसकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है।