गांव मकड़ा के श्मशानघाट जाने वाली सड़क को दुरुस्त किया जाए
गांव मकड़ा के श्मशानघाट जाने वाली सड़क को दुरुस्त किया जाए
मोहाली। तहसील खरड़ के गांव मकड़ां की पंचायत ने डीसी अमित तलवार से मुलाकात कर गुहार लगाई है कि उनके एरिया के श्मशानघाट की सुध ली जाए। एक तो श्मशानघाट को जाने वाले रास्ते को दुरुस्त किया जाए। साथ ही बरसाती पानी की निकासी के इंतजाम किए जाए। गांव वालों का एक प्रतिनिधिमंडल अत्याचार विरोधी फ्रंट के प्रधान बलजिंदर सिंह कुंभड़ा की अगुवाई में डीसी से मिला। पंचायत मेंबरों ने डीसी को बताया कि गांव में एससी भाईचारे का श्मशान घाट गांव से एक किलोमीटर दूर है। वहां तक पहुंचने के लिए पहले कच्चा रास्ता था। रास्ते को पक्का करने के लिए गटका डाल दिया गया है। इस रास्ते को खेतों से ऊंचा रखा जा रहा है। गटका डालने से पहले इस रास्ते से बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइप बिछाए हुए थे। जिससे लांडरां, स्वाड़ा, व झंजेड़ी का बरसाती पानी आसानी से निकल जाता था। लेकिन गटका डालने की वजह से बरसाती पानी की निकासी के लिए डाले गए पाइप बंद हो गए है। ऐसे में बरसाती पानी की निकासी नहीं हो रही है।