The relatives of the died man received this much amount from PNB Met Loan Suraksha

पी.एन.बी मेट लोन सुरक्षा बीमा की तरफ से मृतक के परिजनों को मिली इतनी राशि

PNB Met Loan Suraksha Bima

The relatives of the died man received this much amount from PNB Met Loan Suraksha

शिमला: पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय शिमला के अंतर्गत शाखा लिफ्ट के शाख प्रमुख श्री तरुण भभूता एवं ऋण प्रबंधक श्रीमती सोमावती जी ने बताया कि स्व.जिंबा ज्ञानछो नेगी ने पी.एन.बी से राशि रू. 6,20,0000/– रुपए का होम लोन ऋण लिया था। जिसे पी.एन.बी बैंक द्वारा वर्ष 2016 में ऋण को (रड्यूसिंग कवर) पी.एन.बी मेट लोन सुरक्षा बीमा में मात्र प्रीमियम राशि से सुरक्षित किया गया था।

उन्होंने बताया कि जिंबा ज्ञानछो नेगी की मृत्यु लोन लेने के 6 वर्ष बाद ही हो गई थी और मृतक के परिजनों द्वारा इसकी जानकारी शाखा प्रबंधक को दी गयी इसके बाद आगे की कार्यवाही और बीमा कंपनी द्वारा बताई गई सारी औपचारिकताएं पी.एन.बी मेट लोन सुरक्षा बीमा अधिकारी अर्चना शर्मा द्वारा पूरी की गई एवं ऋण क्लेम की राशि 41 लाख 62 हजार 712 रुपए (41,62,712/–) का चैक पी.एन.बी अंचल प्रमुख श्री एन.के गर्ग, मंडल प्रमुख श्री अंजनी कुमार जी द्वारा मृतक के परिजनों को दिया गया। इस मौके पर मेट लोन एंड लाइफ सुरक्षा अधिकारी वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रमुख श्री सतीश पाल ठाकुर जी एवं प्रादेशिक प्रबंधक श्री भीम सिंह जी मौजूद रहे।