पराशर रोड के साथ लगता बागी नाला अपना ढहा रहा है अपना कहर: बड़े-बड़े पत्थरों के साथ बह आए दरख्त, स्कूल को नुकसान
- By Arun --
- Monday, 26 Jun, 2023
The rebel drain along Parashar Road is wreaking havoc: trees washed away with big stones, damage to
कटौला:प्री मानसून हिमाचल में जमकर तबाही मचा रहा है। हिमाचल के कई जिलों में भारी तबाही हो चुकी है, वहीं बीते कुछ सालों से मंडी जिला के पराशर रोड के साथ लगता बागी नाला अपना कहर ढहा रहा है और बारिश में भयंकर रूप धारण कर रहा है।
नाले में फिर से बादल फटने के कारण से बागी पुल पर बड़े-बड़े पत्थर और बड़े-बड़े पेड़ आ गए जिसके कारण सडक़ मार्ग अवरूद्ध हो गया है। भारी बरसात से राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बागी शिक्षा खंड सदर द्वितीय कटौला के भवन को भरी क्षति पहुंची है।