शिक्षा विभाग के दफ्तरी कच्चे मुलाजिम बजाया संघर्ष का बिगुल

शिक्षा विभाग के दफ्तरी कच्चे मुलाजिम बजाया संघर्ष का बिगुल

शिक्षा विभाग के दफ्तरी कच्चे मुलाजिम बजाया संघर्ष का बिगुल

शिक्षा विभाग के दफ्तरी कच्चे मुलाजिम बजाया संघर्ष का बिगुल

चौदह जून को शिक्षा मंत्री के आवास का करेंगे घेराव


मोहाली। शिक्षा विभाग के दफ्तरी कच्चे मुलाजिमों ने सरकार से अब आरपार की जंग लडने का फैसला लिया है। मुलाजिमों द्वारा चौदह जून को शिक्षामंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के बरनाला स्थित घर का घेेराव किया जाएगा। इसमें सारे जिलों के मुलाजिम शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी तरह का नुकसान होता है तो उसके लिए सरकार जिम्मेदारी होगी। फेज-आठ में शिक्षा ‌विभाग के दफ्तरी कच्चे मुलाजिमों की मीटिंग एसएसए/ रमसा नॉन टीचिंग यूनियन पंजाब के बैनर तले हुई। मीटिंग में मुुलाजिम नेताओं बताया कि वह गत दस से पंदह सालों से नौकरी पर पक्के होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। चुनाव के दिनों में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनसे मीटिंग कर विश्वास दिलाया था कि उन्हें पूरा बेतन दिया जाएगा। साथ ही उन्हें नियमित किया जाएगा। किसी भी मुलाजिम का शोषण नहीं किया जाएगा। लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार की तरफ से बिल्कुल विपरीत फैसला लिया गया। इस दौरान सरकार ने मुलाजिमों के बेतन में पांच से छह हजार रुपये की कटौती कर दी। जिससे समूह मुलाजिम वर्ग में निराशा पाई जा रही है। मुलाजिमों ने आरोप लगाया कि दफ्तरों में काम करने वाले मुलाजिमों की सरकार द्वारा दूर के इलाकों में डयूटी लगाई जाती है। बेतन में कटौती, अस्थाई डयूटी रद करना व छठे बेतन कमीशन की सिफारिशों को लागू करने के ‌लिए शिक्षामंत्री तक संपर्क कर चुके हैँ। लेकिन मुख्यमंत्री की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं दिया। जिसके बाद मुलाजिमों को यह राह चुननी पड़ी है।