आधार अपडेट करवाने के धक्के होंगे खत्म, आपके एरिया में पहुंचेगी टीम
Aadhaar Card Update
सरकार ने प्लान से शुरू किया काम, गांव स्तर पर लगाए जा रहे हैं कैंप
आठ से दस साल के बीच में आधार अपडेट करवाना होता है जरूरी
मोहाली। Aadhaar Card Update: जिले के लोगों को अब अपने आधार कार्ड अपडेट करवाने के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। बल्कि आधार कार्ड अपडेट(Aadhaar Card Update) करने वाले खुद आपके गांव में दस्तक देंगे। इसके लिए पंजाब सरकार ने बड़ी पहल की है। इसके तहत अब आधार कार्ड अपडेंट(Aadhaar Card Update) करने के लिए गांव स्तर पर स्पेशल कैंप लगाए जाएंगे। सरकार द्वारा यह सारी प्रक्रिया सरकार आपके दार पर चलाई जा रही है। सरकार ने इस तरह के कैंप लगाने भी शुरू कर दिए है। अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक कैंप लगाए जा चुके है। आने वाले समय में मोहाली जिले के तीनों सब डिवीजन में इस तरह के कैंप लगाए जाएंगे। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबि आठ से दस साल के दौरान आधार कार्ड में अपडेट नहीं करवाई तो आधार कार्ड में बायोमेट्रिक व ई अपडेशन करवाने की जरूरत है। आधार अपडेशन की मुहिम की शुरूआत गांव स्तर पर की गई है, लोगों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कैंपों में सरकार के प्रतिनीधि लोगों के घर दार पहुंच रहे है। लोगों को इस काम में कोई दिक्कत न आए ।इसके चलते यह सारी प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस मौके को पूरा फायदा उठाया जाए।
यह पढ़ें:
CM भगवंत मान की बेटी से खालिस्तानियों की अभद्रता; फोन कर धमकाया, गाली-गलौज की, घेरने की बात कह रहे
मोहाली सेहत विभाग की सलाह कोरोना से बचना है तो मास्क लगाकर निकले