The purchase of apples will continue to be done on the basis of weight only, the licenses of violators will be canceled.

सेब की खरीद वजन यानी भार के आधार पर ही होती रहेगी, उल्लंघन करने वालों के लाईसेंस होंगे रद्द

The purchase of apples will continue to be done on the basis of weight only, the licenses of violators will be canceled.

The purchase of apples will continue to be done on the basis of weight only, the licenses of violato

शिमला:इस बार सेब की खरीद वजन यानी भार के आधार पर ही होती रहेगी। इससे सरकार पीछे नहीं हटेगी और उल्लंघन करने वालों के लाईसेंस रद्द करने के साथ उनकी खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। ये बात बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने शिमला में प्रदेश के सेब उत्पादकों, आढ़तियों तथा सेब व्यापार के अन्य हितधारकों के साथ आयोजित बैठक में कही है।

बैठक के दौरान सभी वर्गों से सेब सीजन को सफल बनाने के लिए सुझाव भी लिए गए। उन्होंने कहा कि एपीएमसी के अधिकारियों के साथ किसी भी तरह की बदस्लूकी बदाार्शत नहीं होगी। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बागवानी मंत्री ने कहा कि हिमाचल का सेब जहां अपने स्वाद के लिए जाना जाता है वहीं इसके सह-उत्पादों की भी बाजार में मांग है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बागवानों के हित को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सल कार्टन की बजाय वजन के हिसाब से सेब की बिक्री का निर्णय लिया है। इस निर्णय से बागवानों, आढ़तियों तथा अन्य हितधारकों के अधिकार भी सुरक्षित होंगे।

सुझावों को लागू करने पर विचार करेगी सरकार

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बैठक के दौरान प्राप्त उचित सुझावों को लागू करने पर विचार करेगी। लेकिन सरकार अपने निर्णय के अनुसार वजन के हिसाब से सेब की बिक्री के मामले में पीछे नहीं हटेगी। प्रदेश के कानून के संबंध में किसी को भी निराधार टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।

पारदर्शिता बनाए रखने के दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जा रही हैं तथा पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक के दौरान बागवानों, आढ़तियों, लदानियों तथा अन्य हितधारकों ने सर्वसम्मति से प्रदेश सरकार द्वारा वजन के हिसाब से सेब की बिक्री के निर्णय का स्वागत किया इस पर अपना सहयोग जताया।

बैठक में ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं हिमाचल सेब उत्पादक संघ के अध्यक्ष राकेश सिंघा, पूर्व महापौर शिमला नगर निगम एवं संयुक्त किसान मंच के सह-संयोजक संजय चौहान, निदेशक बागवानी विभाग संदीप कदम, हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम के महाप्रबन्धक हितेश आजाद, हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के प्रबन्ध निदेशक हेमिस नेगी, सचिव कृषि उत्पादन विपणन समिति देवराज कश्यप तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न किसान, बागवान, आढ़ती तथा व्यापारी संघों के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।