वर्तमान राज्य सरकार उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण के प्रति संवेदनशील: नरेश चौहान
The present state government is sensitive to the protection of the rights of consumers: Naresh Chauh
शिमला: मुख्य सलाहकार मीडिया नरेश चौहान ने शिमला के बचत भवन में हिमाचल उपभोक्ता संरक्षण परिषद और भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर उपभोक्ताओं के अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की तथा गुणवत्ता पर उपभोक्ताओं को सतर्क एवं जागरूक होने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण के प्रति संवेदनशील है तथा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के प्रति हर वर्ग को जागरूक किया जाएगा और उपभोक्ता अदालतों को हर जिले में सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने इस कार्य में स्वयंसेवी संगठनों से सहयोग की अपील की।
यह भी पढ़े: सीएम सुक्खू डेनोटिफिकेशन के मुद्दे पर तर्क विहीन और केवल भाषण बाजी कर रहे विपक्ष नेता
नरेश चौहान ने उपभोक्ता संरक्षण के संदर्भ में हितधारकों को जागरूक करने के लिए लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया। इससे पूर्व हिमाचल उपभोक्ता संरक्षण परिषद के अध्यक्ष जोगिंदर कँवर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और संगठन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक राम चरण दास ने ISI और हॉल मार्क Logo पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद गॉड ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम एवं उपभोक्ता अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की और उपस्थित लोगों के संशय दूर किए। इस अवसर पर शिमला शहरी के पूर्व विधायक आदर्श सूद, शिमला शहरी कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम्पटी रामकिशन शांडिल,पार्टी के पदाधिकारी गण और पदम श्री डॉक्टर उमेश भारती उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने SOP पर कैबिनेट की मुहर लगने की खुशी में बांटी मिठाई