परिवहन विभाग में दो माह से खाली है निदेशक का पद
Haryana Roadways Job
कर्मचारी संगठनों ने कैडर पदों से छेड़छाड़ पर जताई आपत्ति
चंडीगढ़, 24 नवंबर। Haryana Roadways Job: स्वास्थ्य विभाग के बाद अब परिवहन विभाग में फाइलें लंबित होने को लेकर कर्मचारी संगठनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हरियाणा रोङवेज कर्मचारी एकता यूनियन के राज्य प्रधान बलवान सिंह दोदवा ने आज यहां जारी बयान में कहा कि परिवहन निदेशालय बगैर अधिकारी के लगभग दो महीने से सूना पङ़ा हुआ है। जिस कारण मुख्यालय में फाईलों के ढेर लग चुके हैं तथा कोई भी काम समय पर नहीं हो रहा है।
राज्य प्रधान दोदवा ने बताया कि परिवहन विभाग जनहित से जुङा हुआ विभाग है,जिसकी जनता के प्रति काफी जवाबदेही है। विभाग में लगभग दो महीने से निदेशक का पद खाली है,जिसके कारण तमाम काम रूका पङा है। विभाग में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि परिवहन निदेशक की कुर्सी कई महीने से खाली चल रही है।
दोदवा ने बताया कि परिवहन निदेशक के पद पर किसी आईएएस अधिकारी को लगाया जाता है,लेकिन जब से सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर एक आईपीएस को लगाया है तब से परिवहन निदेशक के पद पर कोई भी आईएएस लगने को तैयार नहीं है। क्योंकि एक आईपीएस, आईएएस से जूनियर रैंक का अधिकारी होता है, जिस कारण एक आईएएस,आईपीएस के नीचे काम करने में अपनी हीनता समझता है। जब से परिवहन विभाग में प्रधान सचिव के पद पर एक आईपीएस को लगाया है तब से कर्मचारी व विभाग का बहुत बङ़ा नुकसान हुआ है,क्योंकि परिवहन के प्रधान सचिव ने सिर्फ नुकसान करने की बजाय आजतक कोई भी ऐसा फैसला नहीं लिया है। सरकार ने अगर कैडर पदों को लेकर फैसला नहीं बदला तो कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
यह पढ़ें:
निकायों के सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार
26 जनवरी तक हरियाणा में चलेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
जहरीली शराब कांड में अब तक 35 को किया गिरफ्तार, सीएम ने पहली बार तोड़ी चुप्पी