झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस को लाठी-डंडों से पीटा, सिपाही की हालत गंभीर
Fearless Dabang
झांसी: Fearless Dabang: उत्तर प्रदेश पुलिस भले ही दावा कर रही हो कि प्रदेश से दबंगों और माफियाओं का सफाया(bullies and mafias eliminated) हो गया है, लेकिन झांसी जिले से जो तस्वीर सामने आई है वो काफी हैरान करने वाली है. जहां दो परिवारों के बीच हुई मारपीट(family feud) के मामले में मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी(the bullies started fighting). हमले में एक सिपाही का सिर पत्थर मारकर लहुलुहान कर दिया गया. पुलिस के साथ मारपीट की घटना के बाद मौके पर पहुंचे अफसरों ने धरपकड़ कर 3 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखकर मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के नैनागढ़ पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर शास्त्री नगर मोहल्ले में दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया. पथराव की सूचना मिलने पर नैनागढ़ पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान दबंगों ने पुलिस टीम के साथ भी मारपीट और बदसलूकी की. दबंगों के हमले में एक सिपाही के सिर में चोट भी लग गई.
आखिर क्या था पूरा मामला?
झांसी जिले के शास्त्री नगर मोहल्ले में रहने वाले समीर का दूसरे व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते बात पथराव तक पहुंच गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से मारपीट और जमकर पत्थरबाजी होने लगी. सूचना मिलते ही मौके पर नैनागढ़ पुलिस चौकी से दारोगा और सिपाही पहुंचे. पुलिस टीम ने जैसे ही मामले को सुलझाने की कोशिश की, दबंगों ने दारोगा और सिपाही से भी मारपीट और बदसलूकी कर दी.
इस दौरान एक पत्थर अरविंद नाम के सिपाही के सिर में लगा, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर एसपी सिटी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और आरोपियों को दबोचा. हमले में घायल सिपाही अरविंद को पुलिस अफसरों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया.
यह पढ़ें: