48 घंटे की छानबीन के मथुरा में लाल सूटकेस में मिले युवती के शव की हुई पहचान, देखिये कौन थी वो

48 घंटे की छानबीन के मथुरा में लाल सूटकेस में मिले युवती के शव की हुई पहचान, देखिये कौन थी वो

Girl's Body Found in Red Suitcase

Girl's Body Found in Red Suitcase

मथुरा : Girl's Body Found in Red Suitcase: जिले में 18 नवंबर को राया थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे(Yamuna Expressway) के किनारे लाल सूट केस में एक युवती की लाश मिली थी. पुलिस ने रविवार देर शाम युवती की शिनाख्त(girl's identity) करते हुए बताया कि युवती दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर की रहने वाली है. मृतक युवती के परिजनों ने मथुरा पहुंचकर उसकी पहचान की है. फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ(interrogation of relatives) कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या की गई है। जिसके बाद शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया। मृतक युवती का नाम आरुषि यादव बताया जा रहा है।

18 नवंबर को एक सूटकेस में 22 साल की लड़की का शव मिलने के बाद पुलिस ने शिनाख्त के लिए 5 टीमों का गठन किया था. इसके लिए पुलिस ने दिल्ली, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़, नोएडा, बदरपुर के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। यहां तक ​​कि पुलिस ने आगरा-दिल्ली हाईवे और यमुना एक्सप्रेसवे के सीसीटीवी फुटेज चेक किए और दिल्ली-बदरपुर रोड पर रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की. रविवार को इसे बड़ी सफलता मिली। युवती की पहचान दिल्ली बदरपुर बॉर्डर की रहने वाली आरुषि के रूप में हुई। लड़की के परिजन पीएम आवास पहुंचे और शव की शिनाख्त की. फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि बच्ची की हत्या कैसे की गई। इसके बाद सूटकेस मथुरा कैसे पहुंचा।

गुरुवार को मिला था लाल सूटकेस: गुरुवार 18 नवंबर को यमुना एक्सप्रेस वे सर्विस रोड के किनारे एक लाल सूटकेस पड़ा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें 22 वर्षीय युवती का खून से लथपथ शव था। पुलिस ने लड़की की शिनाख्त और आरोपी की तलाश के लिए 5 टीमों का गठन किया था।

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि गुरुवार को यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे युवती के लाल सूटकेस में जो कुछ मिला, उसकी शिनाख्त हो गई है. युवती दिल्ली बदरपुर बॉर्डर की बताई जा रही है। रविवार देर शाम परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और उन्होंने शव की शिनाख्त की। पुलिस अब कई बिंदुओं पर जांच करेगी। फिलहाल मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा हो सकता है।

यह पढ़ें:

यह पढ़ें: