पुलिस ने 5 दुकानों के ताले तोड़कर नकदी और सामान चोरी करने के मामले में गैंग के दो शातिर आरोपियो को 24 घंटे के अंदर किया काबू

पुलिस ने 5 दुकानों के ताले तोड़कर नकदी और सामान चोरी करने के मामले में गैंग के दो शातिर आरोपियो को 24 घंटे के अंदर किया काबू

The Police Arrested two Vicious Gang Members

The Police Arrested two Vicious Gang Members

थाना 39 पुलिस की कामयाबी।

पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से चोरी किया प्रफ्यूम, कैश और चोरी का एक्टिवा स्कूटर बरामद।

पकड़े गए दोनो आरोपियो के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। The Police Arrested two Vicious Gang Members: यूटी साउथ वेस्ट डिविजन की थाना 39 पुलिस ने हाल ही में एरिया से सैक्टर 40 से 5 दुकानों के ताले तोड़कर नकदी और जरूरी सामान चोरी करने के मामले में गैंग के दो शातिर आरोपियो को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान रामदरबार के रहने वाले 24 वर्षीय रवि और गांव दड़वा के रहने वाले 23 वर्षीय फैजान के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से शॉप से चोरी किया प्रफ्यूम,कैश और चोरी का एक्टिवा स्कूटर भी बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि थाना 39 पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली कि दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 39 के प्रभारी इंस्पेक्टर चिरंजीलाल की टीम में शामिल एएसआई हितेश,कांस्टेबल जयबीर,कांस्टेबल नीरज शर्मा, कांस्टेबल सत्यवीर और वॉलंटियर सुरेश की टीम ने शातिर गिरोह के दो आरोपियों का भंडाफोड़ किया। पकड़े गए आरोपियो  के खिलाफ 11 फरवरी को धारा 305(2), 331(4), (3)5 बीएनएस के तहत थाना 39 में मामला दर्ज है।

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उपरोक्त आरोपी रवि और फैजान बुड़ैल जेल से जमानत पर रिहा हुए हैं। आरोपी रवि के खिलाफ चोरी के पांच मामले और आरोपी फैजान के खिलाफ चोरी के दो मामले दर्ज पाए गए। पकड़े गए दोनो आरोपियो को पुलिस जिला अदालत में पेश करेगी।

क्या था मामला

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता मनीष ने पुलिस को बताया था कि 10/11 की देर रात को उनकी शॉप के ताले तोड़कर कैश बॉक्स से एक लाख 55 हजार रुपए की नकदी कुछ दस्तावेज चोरी कर ले गए थे।
पीड़ित ललित गुजराल ने पुलिस को बताया था कि उनके बूथ का ताला तोड़कर शातिर आरोपी 15 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए थे।शिकायतकर्ता साहिब सिंह ने पुलिस को बताया था कि बीती देर रात को शातिर आरोपी उनकी केमिस्ट शॉप के ताले तोड़कर चोरी कर ले गए थे।