पुलिस ने घर बाहर शीशे और गाड़ी की तोड़फोड़ करने के मामले में नाबालिग समेत चार आरोपियों को कुछ ही घंटे में किया काबू
Police Arrested Four Accused
पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से तीन कमानीदार चाकू बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested Four Accused: यूटी साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली। जब पुलिस ने घर के बाहर शीशे और अल्टो गाड़ी की तोड़फोड़ करने के मामले में नाबालिक समेत चार आरोपियों को कुछ ही घंटो में हिरासत में ले लिया।आरोपियों की पहचान राम दरबार के रहने वाले निखिल ,वंश और यश के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में पकड़े गए उक्त आरोपियों के कब्जे से तीन कमानीदार चाकू बरामद किए है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि थाना 31 पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि घर के बाहर ईंटे,तलवारों से वार करने वाले आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी मंजीत सिंह के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तीन आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी वंश के खिलाफ धारा 307 एडेड 302 और अन्य धाराओं के तहत 7 सितंबर 2021 को मामला दर्ज पाया गया।
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रामदरबार के रहने वाले विशाल ने पुलिस को बताया कि उक्त पत्ते पर अपने परिवार सहित रहता है।और प्राइवेट काम करता है। सोमवार को वह अपने घर मौजूद था।देर रात करीब साढ़े 12 बजे का था। शिकायतकर्ता को शीशे टूटने की आवाज सुनाई दी। पहली मंजिल पर जाकर देखा तो निखिल,वंश,यश और अन्य खड़े थे। निखिल के हाथ में तलवार थी।और अन्य के हाथ में ईंटे थी। देखते देखते इन सभी ने घर के बाहर ईंटे बरसा दी। घर के शीशे टूट गए।और घर के बाहर खड़ी ऑल्टो गाड़ी के उक्त आरोपियो ने ईटो से शीशे तोड़फोड़ की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया।आरोपी जाते जाते कह कर गए कि अगर उनके बारे में पुलिस को बताया तो वह जान से मार देगे।और फरार हो गए।। मामले की शिक़ायत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वही थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि अगर किसी ने भी एरिया में नशीला पदार्थ, गुंडागर्दी या फिर किसी भी अपराधिक वारदात को अंजाम दिया तो पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। थाना पुलिस की तरफ से एरिया में लगातार पेट्रोलिंग और नाके लगाए जा रहे हैं। पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।