तालाब के जीर्णोधार से बदली खंदावली गांव की तस्वीर

Picture of Khandavali Village Changed
150 वर्ष पुराने तालाब को जेसीबी कंपनी ने पुनर्जीवित कर ग्राम पंचायत को सौंपा
फ़रीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ : Picture of Khandavali Village Changed: मुस्लिम बाहुल्य गांव खंदावली के 150 वर्ष पुराने जिस तालाब से कुछ समय पहले तक जहां गंदगी व बदबू का आलम रहता था, वहां आज तालाब के चारो ओर बने ट्रैक पर सैर कर स्वास्थ्य लाभ कमा रहे हैं। यही नहीं, चारो ओर लगाए गए फलदार व छायादार पोधों की हरियाली लोगों के मन को खूब भा रही है।
दरअसल बल्लभगढ़ ब्लॉक के गाब खंदावली में जे,सी.बी. इंडिया लिमिटेड के सी एस आर तंत्र के माध्यम से 150 वर्ष पुराने तालाब को पुनर्जीवित किया गया एवं हर्षोल्लास के साथ यह वापिस ग्राम पंचायत खन्दावली को सौंपा गया |
कुछ माह पहले ग्राम पंचायत खन्दावली ने लेडी बैम्फोर्ड फाउंडेशन (जोकि जे.सी.बी. इंडिया लिमिटेड का CSR तन्त्र है ) को 150 वर्ष पुराने जर्जर पड़े हुए तालाब के जीर्णोधार के लिए गुहार लगाईं |ज्ञात रहे ,लेडी बैम्फोर्ड फाउंडेशन ग्राम पंचायत खन्दावली में शिक्षा, व्यावसायिक कुशलता एवं सामुदायिक व्यस्ततता के क्षेत्र में पिछले 13 वर्षों से से कार्यरत है और उम्दा तरीके से इसके परिणाम भी देखने को मिलते हैं |
इसी सन्दर्भ में ग्राम पंचायत खन्दावली ने तालाब जीर्णोधार के लिए लेडी बैम्फोर्ड फाउंडेशन से अनुरोध किया | जिसे पर्यावरण एवं जलसंचय के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानते हुए फाउंडेशन ने इस अर्ज़ी को स्वीकारा | परिणामस्वरूप आज उस जर्जर पड़े तालाब का रूप बदल कर पंचायत के साथ साझेदारी का प्रमाण दिया है |
इस सुअवसर पर ग्राम पंचायत खन्दावली के सदस्य एवं सरपंच फरजाना बानो ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें ज़िला प्रमुख विजय लोहिया, ग्राम सचिव अनिल कुमार, पंचायत जे.ई. प्रवीण तथा पंच शोएब खान, लहरुद्दीन, राकेश ,सुवालिया ताहिर एवं पूर्व सरपंच श्री सत्तार, श्री अयाज़ और नम्बरदार श्री इस्लामुद्दीन आदि शामिल हुए |
कार्यक्रम की शुरुआत अति विशिष्ट अधिकारी एवं निदेशक लेडी बैम्फोर्ड फाउंडेशन मनीष तायल द्वारा बोर्ड का अनावरण की गई | इसके साथ -साथ जे.सी.बी. इंडिया लिमिटेड के अन्य उच्चाधिकारी सुश्री कहकशां आलम, नितिन गोस्वामी एवं युधिष्ठिर भी इस मौके पर मौजूद थे | श्री तायल ने अपने उद्बोधन में समस्त ग्राम वासियों से अपील की कि वे इस तालाब एवं उसके चारो ओर हुए सौन्दर्यीकरण को बनाए रखें और इसका अधिक से अधिक लाभ उठायें | जिला प्रशासन से आये हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने जे.सी.बी. इंडिया लिमिटेड एवं इसके अधिकारियों को इस कार्य के लिए बधाई दी और मौजूदा ग्रामवासीयों को स्वछता एवं सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई |
यह तालाब 5 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है और इस सौन्दर्यीकरण का लाभ गाँव के लगभग 600 परिवारों को मिलेगा |
अब जबकि तालाब की देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत को सौंप दी गई है, अत: पंचायत ने भी पूर्ण निष्ठा से इसका निर्वह न करने का संकल्प लिया ।
तालाब के चारों ओर लगाए गए हैं फलदार व छायादार वृक्ष
तालाब के चारों ओर ट्रैक बनाया गया है। इसके साथ ही चारो ओर फलदार व छायादार वृक्ष लागए गए हैं।