The pickup fell in the Sutlej river at night, there was no clue of the three missing; search operation continues.

सतलुज नदी में रात को पिकअप गिरी, तीन लापता लोगो का नही लगा पाया कोई भी सुराग; सर्च ऑपरेशन जारी

The pickup fell in the Sutlej river at night, there was no clue of the three missing; search operation continues.

किन्नौर:हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के बीच हो रहे हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। दुर्गम जिला किन्नौर में देर रात एक वाहन सतलुज में जा गिरा। इस वाहन में सवार तीन लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

आज सुबह भी सर्च आपरेशन चलाया गया लेकिन सतलुज का बहाव तेज होने के कारण अभी तक तीनों का कोई पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है पिकअप में चार लोग सवार थे और से सभी टापरी से जानी की ओर जा रहे थे कि अचानक छोल्टू-जानी संपर्क सड़क पर तेनांग में गाड़ी सतलुज में जा गिरी।

हादसे के दौरान गाड़ी में सवार एक महिला राजकुमारी छिटक कर नदी किनारे जा गिरी और घायल हो गई। इसके अलावा जानी के रहने वाले वाहन मालिक एवं चालक जीवन सिंह नेगी (43) पत्नी चंपा देवी (44) और अनीता (34) सतलुज के तेज बहाव में बह गए।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ और गृहरक्षक की टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है। घायल महिला राजकुमारी को को उपचार के लिए किन्नौर के शोल्टू में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।