The person who threatened to kill club owners by taking the name of gangster Goldie Brar arrested
BREAKING
60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR; रणदीप हुड्डा पर भी मामला दर्ज, JAAT फिल्म के इस सीन से मचा बवाल

क्लब के मालिको को गैंगस्टर गोल्डी बरार का नाम लेकर जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

The person who threatened to kill club owners by taking the name of gangster Goldie Brar arrested

The person who threatened to kill club owners by taking the name of gangster Goldie Brar arrested

The person who threatened to kill club owners by taking the name of gangster Goldie Brar arrested- पंचकूला पुलिस के एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में इन्सपेक्टर निर्मल सिंह डिटेक्टिव स्टाफ व उसकी टीम नें गोदाम मालिक को व्टसअप कॉल करके 20 लाख रुपये की रगंदारी की धमकी देनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राहूल उर्फ मोंटी राणा उर्फ चिकली पुत्र राकेश वासी गाँव औंगध निसिंग जिला करनाल के रुप में हुई । 

जानकारी के मुताबिक 18.05.2023 को पीडित बलजीत वासी गाँव कौना पिंजोर को रात के 12 बजे के करीब जब अपनें घर पर सोया हुआ था तो बाहर शीशे टूटनें की आवाज आई जिसकी आवाज से जब पीडित व्यक्ति व उसका परिवार बाहर घर के आंगन में आए तो देखा तो घर के दरवाजें पर बीयर की टुटी हुई बोतल मिली और घर के बाहर खडी थार के शीशे टुटे हुए मिलें तभी रात के समय करीब 12.40 पर पीडित व्यक्ति के मोबाइल पर अजनबी व्टसअप नंबर से कॉल आई और बोला कि ये मैसेज गोल्डी बराड का है और 20 लाख रुपए दे और 2 लाख रुपये हर महीना देना होगा और यह तो अभी ट्रैलर है उसके बाद फिर एक कॉल अगले दिन समय 11.35 एएम पर आई

जिसमें कहा कि वह गोल्डी बराड बोल रहा है और रात को तुनें ट्रेलर देख लिया होगा वह अभी छोटा है और बडा भी कर सकते है तेरे से पैसे लेने है नुक्सान करने में तेरा बडा नुक्सान भी कर सकता था परन्तु तेरे से 50 लाख रुपए और 2.5 लाख रुपये महिना बांध लें और पहले 15 लाख रुपये दें नही तो तुझे इतनी गोलिया मारुंगा कि तुझे मालूम नही चलेगा और तेरे घर पर जो भी मिला उसे मार दुंगा ध्यान रखनें जिस बारे पीडित व्यक्ति नें थाना पिन्जोर में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 387,427,506 के तहत मामला दर्ज किया गया । 

जिस मामलें की आगे तफतीश इन्सपेक्टर निर्मल सिंह के द्वारा अमल में लाई गई मामलें में पता चला कि उपरोक्त व्यक्ति राहूल उर्फ मौंटी जो कि यमुनानगर में हत्या की कोशिश करनें तथा जबरदस्ती वसूलनें के मामलें में यमुनानगर जेल में बन्द है जिस आरोपी को यमुनानगर से प्राडक्शन वांरट पर लाया गया जिस आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि मामलें में अन्य सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके औऱ पंचकूला की अन्य वारदातो का खुलासा किया जा सके।