Axis Bank में मैनेजर को सुसाइड नोट दिखाकर 40 लाख रुपये लूटने वाला गिरफ्तार, 30 लाख कैश बरामद

Axis Bank में मैनेजर को सुसाइड नोट दिखाकर 40 लाख रुपये लूटने वाला गिरफ्तार, 30 लाख कैश बरामद

 Axis Bank Robber Arrested In Shamli

Axis Bank Robber Arrested In Shamli

 Axis Bank Robber Arrested In Shamli: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बीते 1 अक्टूबर को बैंक में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से लूट के 30 लाख 20 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं. इसके अलावा 2 तमंचे और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को भी बरामद किया है.

दरअसल शामली में कोतवाली क्षेत्र के धीमानपुरा में स्थित एक्सिस बैंक में एक नकाबपोश शख्स ने तमंचे की नोक पर 36 लाख रुपए की लूट की थी और फरार हो गया था. इस घटना से हड़कंप मच गया था. इसके बाद एसपी ने आठ टीमों का गठन किया था, वहीं एसटीएफ और सहारनपुर, मुजफ्फरनगर की एसओजी भी मामले की तफ्तीश में जुटी थीं.

घर से हुई आरोपी की गिरफ्तारी

सहारनपुर रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अजय कुमार साहनी ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 13 अक्टूबर रविवार को पुलिस ने लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था.आरोपी का नाम अमरजीत बताया जा रहा है जो गांव लिलोन का रहने वाला है. आरोपी की गिरफ्तारी उसके घर से ही हुई है.

बंदूक की नोक पर की थी लूट

पुलिस ने बताया कि शाखा प्रबंधक नवीन जैन ने बताया था कि एक नकाबपोश शख्स 1 अक्टूबर को उनके केबिन में घुस आया और उनपर बंदूक तान दी. आरोपी ने प्रबंधक से 40 लाख रुपए देने को कहा और न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद जैन ने अपने कैशियर रोहित को नकदी लाने के लिए भेजा. पैसे लेने के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गया. आरोपी ने मैनेजर से ये भी कहा था कि उसे लोन चुकाने के लिए पैसों की जरूरत है.

पुलिस टीम को मिलेगा इनाम

पुलिस ने बताया कि आरोपी आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने ट्रैक खरीदा था, जिसकी वजह से उस पर 38 लाख का कर्ज हो गया था. कर्ज चुकाने के लिए ही उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लूट के बाद आरोपी पैसे लेकर घर चला गया और पैसे भी वहीं रख दिए. वहीं डीआईजी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मामले पर त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 50,000 रुपए नकद का इनाम देने की घोषणा की गई है.