Family burning man commits suicide in Punjab

पंजाब में परिवार को जलाने वाले ने की आत्महत्या, देखें कैसे दी जान

Jalandhar-Crime1

Family burning man commits suicide in Punjab

Family burning man commits suicide in Punjab : जालंधर। जालंधर (Jalandhar) के नकोदर में पत्नी-बच्चों और सास-ससुर को जिंदा जलाने वाले एक व्यक्ति ने अपनी भी जान दे दी है। कुलदीप उर्फ काली ने पुलिस के हत्थे चढऩे से पहले पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। वह परिवार को जलाने के बाद खेतों में लगी मोटर पर छिपा हुआ था। वहीं पर उसने नजदीक ही पेड़ से फंदा लगाया।

इस जघन्य अपराध के बाद पुलिस उसको ढूंढ रही थी। इसी बीच सुबह पुलिस को सूचना मिली कि खेतों में मोटर के पास किसी ने फंदा लगाया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से फंदे पर लटके व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान पता चला कि यह वही काली है जो पिछले कल काल बनकर अपनों को ही लील गया था।

ये क्या बात हुई भला?... सुहागरात पर दुल्हन की अजीब डिमांड सुन दूल्हे के उड़े होश, पेचीदा हो गया मामला

इसके बाद पुलिस ने शव को उतार कर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया है। पुलिस काली को पकडऩे के लिए उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी, लेकिन पुलिस के हत्थे चढऩे से पहले ही काली ने डर के मारे खेतों में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस बारे में देहात पुलिस के SP (D) सरबजीत सिंह बाहिया (Sarbjeet Singh Bahiya) ने बताया कि सुबह उन्हें जानकारी मिली थी कि काली ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया है। ससुराल में पत्नी-बच्चों और सास-ससुर को जलाकर मारने में काली का दो लोगों ने साथ दिया था। जिनमें से एक को पुलिस ने राउंडअप कर लिया था। जबकि दूसरा अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

नशे का आदी था कुलदीप

कुलदीप और उसकी पत्नी परमजीत कौर दोनों की दूसरी शादी थी। उसका पहली पत्नी से एक 13 साल का बेटा है, जबकि परमजीत कौर के दो बच्चे थे। दोनों ने एक साल पहले शादी की थी। काली छोटा हाथी चलाता था। वह नशे का आदी था। हर समय चिट्टे के नशे में रहता था। परमजीत कौर को जब पता चला कि काली चिट्टे का आदी है तो उसने उसे बहुत समझाने की कोशिश की। इसके बाद परमजीत ने अपने मायके वालों को भी बताया कि काली चिट्टे का नशा करता है। उन्होंने भी समझाया, लेकिन वह फिर भी नहीं सुधरा। इसके बाद परमजीत और काली दोनों में अनबन रहनी शुरू हो गई।

परमजीत कौर के मायके जाने से तिलमिला उठा था काली

परमजीत कौर अपने बच्चों को लेकर मायके वापस आ गई। इससे काली तिलमिला उठा। उसने कई बार परमजीत को वापस ले जाने की कोशिश की, लेकिन परमजीत ने उसके साथ जाने से मना कर दिया। इसके बाद परमजीत अपने दो दोस्तों को साथ ससुराल में पेट्रोल लेकर पहुंचा। उसने स्प्रे करने वाले पंप में पेट्रोल डाल कर घर में सोए पत्नी-बच्चों और सास-ससुर पर छिडक़ाव कर दिया। जब तक घर वाले संभलते काली ने उन्हें आग लगा दी और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया।