The Person washed away in the Beas River was none other than the Driver of Punjab Roadways

ब्यास नदी में बह गया व्यक्ति और कोई नहीं, पंजाब रोडवेज का ड्राइवर था

The Person washed away in the Beas River was none other than the Driver of Punjab Roadways

The Person washed away in the Beas River was none other than the Driver of Punjab Roadways

मंडी:ब्यास नदी के किनारे 9 जुलाई को मिले अज्ञात शव की 4 दिन बाद गुरुवार को शिनाख्त हो पाई। शव चंडीगढ़ से मनाली पहुंची पंजाब रोडवेज की बस के ड्राइवर का है। बस का परिचालक अभी भी लापता है। शव की शिनाख्त पीआरटीसी (PRTC) के अधिकारियों ने की। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

पंजाब रोडवेज की पीबी 65 बीबी 4893 नंबर की बस 8 जुलाई की दोपहर को चंडीगढ़ से मनाली के लिए रवाना हुई थी। मनाली पहुंचने के बाद चालक ने बस को मनाली में पार्किंग में लगा दिया। उस समय मनाली में भारी बारिश हो रही थी। बारिश के कारण आई बाढ़ से बस ब्यास नदी में बह गई। साथ में ड्राइवर भी बह गया।

पंडोह डैम से होते हुए शव पहुंचा खेतों में

9 जुलाई की सुबह उसका शव पंडोह डैम से होते हुए सात मील के पास ब्यास नदी के तेज बहाव से खेतों में जा पहुंचा। स्थानीय लोगों ने खेतों में जैसे ही शव को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पंडोह चौकी को दी। पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए शव को शिनाख्त के लिए जोनल अस्पताल के शव गृह में पहुंचाया। गुरुवार को पीआरटीसी और पंजाब रोडवेज के कर्मचारी, परिजनों सहित मंडी पहुंचे और शव की पहचान की। मृतक चालक की 43 वर्षीय सतगुर सिंह जिला संगरूर पंजाब रहने वाला था। बस का परिचालक जगतसीर सिंह अभी भी लापता है। सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने मामले की पुष्टि की है।