बांग्लादेश में नहीं खत्म हो रहा अनिश्चितता का दौर, नौ दिन में गृह मंत्री पद से हटाए गए सखावत हुसैन
BREAKING
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी; 9 करोड़ से अधिक किसानों को भेजे 2-2 हजार रुपए, आपके नहीं आए तो क्या करें? सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

बांग्लादेश में नहीं खत्म हो रहा अनिश्चितता का दौर, नौ दिन में गृह मंत्री पद से हटाए गए सखावत हुसैन

Sakhawat Hussain Removed

Sakhawat Hussain Removed

ढाका। Sakhawat Hussain Removed: बांग्लादेश में अनिश्चितता का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अंतरिम सरकार के गठन के नौ दिन के भीतर ही ब्रिगेडियर जनरल (रिटायर्ड) एम सखावत हुसैन को प्रभारी गृह मंत्री के पद से हटा दिया गया है।

बताते हैं कि हुसैन की न्यायोचित और सबको साथ लेकर चलने वाली कार्यप्रणाली शेख हसीना को अपदस्थ करने वाले छात्र नेताओं को पसंद नहीं आ रही थी। इसी के चलते गृह मंत्रालय मिलने के आठ दिन के भीतर सखावत हुसैन को पद छोड़ना पड़ गया।

अब उन्हें अंतरिम सरकार में कपड़ा और जूट मंत्रालय का कार्यभार दिया गया है। गृह मंत्रालय का प्रभार अब शुक्रवार को सरकार में शामिल किए गए ब्रिगेडियर जनरल (रिटायर्ड) जहांगीर आलम चौधरी को दिया गया है। चौधरी के पास कृषि मंत्रालय का भी प्रभार रहेगा। शुक्रवार को चौधरी समेत चार नए सलाहकार अंतरिम सरकार में शामिल किए गए थे।