हरियाणा में पौने तीन लाख बुजुर्गों की पेंशन कटी
हरियाणा में पौने तीन लाख बुजुर्गों की पेंशन कटी
पीपीपी पंजीकरण के बाद रुकी अधिकांश बुजुर्गों की पेंशन
चंडीगढ़, 14 मार्च। हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र लागू किए जाने के बाद प्रदेश में पौने तीन लाख से अधिक बुजुर्गों की पेंशन काटी जा चुकी है। प्रदेश सरकार ने डबवाली से कांग्रेस विधायक अमित सिहाग के सवाल पर सदन में यह जानकारी पेश की। पेंशन कटौती या रोकने का यह मामला सरकार द्वारा शुरू किए गए परिवार पहचान-पत्र (पीपीपी) की शुरूआत के बाद ही हुआ है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने बताया कि प्रदेश में 60 साल की उम्र के बाद बुजुर्गों को वृद्धावस्था सम्मान पेंशन के रूप में 2500 रुपये पेंशन मिलती है। उन्होंने बताया कि पहली जनवरी 2019 से 28 फरवरी 2022 तक कुल दो लाख 77 हजार 676 लोगों की पेंशन रोकी या काटी गई है। उन्हीं बुजुर्गों को पेंशन मिलती है, जिनकी सालाना आय दो लाख रुपये से कम है। हालांकि पीपीपी पर रजिस्ट्रेशन के बाद सरकार ने केवल उन्हीं बुजुर्गों की पेंशन रोकी है, जिनकी सालाना आय साढ़े 3 लाख रुपये तक है।
इसमें राहत भी सरकार ने इसीलिए दी है क्योंकि सरकार सालाना आय के मापदंड में बदलाव करने जा रही है। पेंशन के लिए तय आय की सीमा को दो लाख से बढ़ाकर तीन या साढ़े तीन लाख तक किया जा सकता है। विपक्षी दलों द्वारा विधानसभा में यह मुद्दा भी उठाया जा रहा है कि सरकार 60 से अधिक के सभी बुजुर्गों को पेंशन दे। इसमें सालाना आय की किसी तरह की शर्त नहीं होनी चाहिए।
पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर विधायक गीता भुक्कल के सवाल पर यादव ने बताया कि 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग के उन दिव्यांगों को 2500 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है, जो 60 से 100 प्रतिशत तक दिव्यांग हैं। वहीं स्कूल न जा सकने वाले 0-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को 1900 रुपये की आर्थिक मदद सरकार हर साल कर रही है।
जानिए किस जिले में कितनों की पेंशन कटी/रुकी
जिला आंकड़ा
पंचकूला 04204
अंबाला 16689
यमुनानगर 15210
कुरुक्षेत्र 13718
करनाल 18251
पानीपत 11791
सोनीपत 15262
झज्जर 11493
गुरुग्राम 07367
फरीदाबाद 09971
पलवल 10217
मेवात 07502
रेवाड़ी 10325
महेंद्रगढ़ 12998
दादरी 06195
भिवानी 11988
हिसार 19211
सिरसा 17648
फतेहाबाद 13348
जींद 16797
रोहतक 12145
कैथल 15346
कुल 277676