‘मजार जिहाद’ की राह उत्तराखंड में नहीं होगी आसान, एक्शन को बना सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार का धांसू प्लान
Land Jihad in Uttrakhand
हल्द्वानी: Land Jihad in Uttrakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में जनसंख्या असंतुलन को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। लैंड जिहाद(Land Jihad) को लेकर सख्ती बढ़ा दी जाएगी। किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदेश में एक हजार से ज्यादा जगह मजार बना दीं (Mazars have been made at more than one thousand places in the state.)
शुक्रवार को कालाढूंगी के राजकीय इंटर कॉलेज में 95 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करने के बाद आयोजित आभार रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक हजार से ज्यादा जगह मजार बना दी हैं। जब खोद के देखा गया तो उसके नीचे किसी तरह के अवशेष नहीं मिले। ऐसे में प्रदेश में लैंड जिहाद को किसी भी कीमत में नहीं होने देंगे।
तुष्टिकरण भी नहीं होने देंगे (won't even allow appeasement)
उन्होंने कहा कि हम लोग किसी के विरोधी नहीं हैं। लेकिन तुष्टिकरण भी नहीं होने देंगे। इसमें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, आयोजक विधायक बंशीधर भगत आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया।
ये की घोषणा (announcement of)
मुख्यमंत्री धामी ने कालाढूंगी ने निहाल नदी पर डबल लेन पुल, लदूवागाड़ झरने को पयर्टन स्थल विकसित होगा, उप मंडी समिति की स्थापना, कोटाबाग में हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण आदि की घोषणा की।
यह पढ़ें:
दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे एक महीने रहेगा बंद, उत्तराखंड-हिमाचल जाना है तो लीजिए ये रूट
वित्त मंत्री से मिले सीएम, सौंग बांध परियोजना के लिए केंद्र से 1774 करोड़ कि करी मांग