The park will be beautified near Hathni Kund Barrage Tourism

13 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से हथनी कुण्ड बैराज टूरिज्म के पास पार्क का होगा सौंदर्यकरण: शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

The park will be beautified near Hathni Kund Barrage Tourism

The park will be beautified near Hathni Kund Barrage Tourism

6 जनवरी शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल वर्चुअल ओनलाइन करेंगे उदघाटन - शिक्षा मंत्री कंवरपाल

The park will be beautified near Hathni Kund Barrage Tourism- हरियाणा सरकार (Haryana Government) में शिक्षा वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Education Forest and Tourism Minister Kanwarpal Gurjar) ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र (Jagadhri Assembly Constituency) में विकास कार्य करवाने के लिए वह कृत संकल्प है ,हथिनी कुंड बैराज  के पास पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए अनेक गतिविधियों को चलाया जा रहा है ,नए बन रहे पार्क का अधिकांश सिविल कार्य पूरा कर लिया गया है,मनोरंजन पार्क में सौंदर्यीकरण करने के लिए अब जड़ी बूटियों व अन्य आकर्षक पौधों व घास को लगाया जाएगा,यहाँ पर बच्चों के लिए भी कई प्रकार के मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे,

इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के लिए और भी बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जिससे यहां आने वाले भारत देश व विदेशी पर्यटकों को मनोरंजन के कई बेहतरीन साधन उपलब्ध होंगे,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana Chief Minister Manohar Lal) 6 जनवरी दिन शुक्रवार को इसका वर्चुअल ऑनलाइन उद्घाटन (online opening) करके इस को जनता को समर्पित करेंगे,शिक्षा व  पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका पूरा ध्यान इस क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने में है,पर्यटन के लिए जरूरी वातावरण यहाँ पहले से ही उपलब्ध है,हथनीकुंड बैराज क्षेत्र में प्राकृतिक का अपना अलग ही नेचर है ,

यहां पर जो प्रकृति का नेचर है वैसी परिस्थितियां पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करेंगी, यहां पर यमुना नदी के आस पास के क्षेत्र में बहुत से विदेशी पक्षी भी आकर यमुना में अठखेलियां व प्रवास करते हैं ,जल्दी ही यहां पर पर्यटन को लेकर और भी कई गतिविधियों को संचालित किया जाएगा ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल (Education Minister) ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में जल्दी और भी कई बड़े प्रोजेक्टों का घोषणा की जाएगी इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा (BJP) जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहें

 

यह भी पढ़ें: सकल जैन समाज ने निकाला शांतिपूर्ण रोष मार्च, झारखंड सरकार का किया विरोध