निगम के एम ओ एच विंग के अधिकारियों ने साफ सफाई और प्लास्टिक के कैरी बैग के चालान काटे
निगम के एम ओ एच विंग के अधिकारियों ने साफ सफाई और प्लास्टिक के कैरी बैग के चालान काटे
नगर निगम चंडीगढ़ के द्वारा सफाई में कोताही करने वालों एवं केवल एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों लोगों के चालान किए गए यह कार्यवाही उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश अनुसार इंस्पेक्टर देवेंद्र रोहिल्ला व संजीव कुमार ने मोटर मार्केट और माडी वाला टाउन मनीमाजरा सेक्टर 13 मैं रेड की गई जो दुकानदार सफाईं मैं कमी एवं कूड़े को अलग अलग करने में असफल पाए गए उन लोगों के चालान किए कुल 5 चालान किए गए इंस्पेक्टर देवेंद्र रोहिल्ला ने बताते हुए कहा 2 हफ्ते से घरों में रहने वाले लोगों को एवं दुकानदारों को जागरुक किया गया और अब जो लोगं घरों में एवं दुकानों में कूड़े को अलग करने मैं में असफल मिलते हैं उनके चालान किए जा रहे हैं गलती करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा सभी लोगों से नगर निगम द्वारा प्रार्थना की जाती है कि कोई भी रूल को ना तोड़े नगर निगम का साथ दें चंडीगढ़ को सफाई में नंबर 1 बनाने में सहयोग करें