3000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया आफिस का क्लर्क, लोन पास करवाने के नाम पर ऐंठ रहा था पैसे
BREAKING
हरियाणा में अंबाला से इन अधिकारियों की होगी छुट्टी; कैबिनेट मंत्री अनिल विज का ऐलान, 'गब्बर' की गरज से अफसरों में हलचल मची ''या तो राव नरबीर मंत्री रहेगा या फिर आप लोग..''; हरियाणा में मंत्री राव नरबीर की अधिकारियों को चेतावनी, कहा- मुझसे बुरा कोई नहीं होगा हरियाणा में बच्चों से भरी बस खाई में गिरी; पंचकूला में मोरनी के पास हादसा, स्पीड में बैलेंस बिगड़ा, कई बच्चे घायल, ड्राइवर गंभीर हरियाणा में किस मंत्री को कौन-सा विभाग; अनिल विज के पास 'गृह' न लौटने की चर्चा, इन मंत्रियों को ये विभाग संभव, CM दिल्ली में करवा चौथ पर कहां कब निकलेगा चंद्रमा; चंडीगढ़-दिल्ली समेत इन शहरों में यह रहेगी टाइमिंग, चांद को देखकर ही व्रत तोड़ेंगी महिलाएं

3000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया आफिस का क्लर्क, लोन पास करवाने के नाम पर ऐंठ रहा था पैसे

3000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया आफिस का क्लर्क

3000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया आफिस का क्लर्क, लोन पास करवाने के नाम पर ऐंठ रहा था पैसे

चण्डीगढ़, 4 मार्च- हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने जिला औद्योगिक केंद्र, अंबाला में कार्यरत क्लर्क सुखबीर को सरकारी योजना के तहत लोन पास करने के एवज में 3,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
              विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता मुकेश कुमार ने ब्यूरो की दी गई शिकायत में बताया कि आरोपी क्लर्क ने प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत उसकी दुकान पर 5 लाख रुपये का ऋण पास करने की एवज में 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।
                 शिकायतकर्ता ने इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया। जिस पर कार्रवाई करते हुए ब्यूरो की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में रेड करते हुए आरोपी को 3000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया।
                  आरोपी के खिलाफ अंबाला में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है।