Tricity के ‘भवनों’ के पदाधिकारियों ने बनाया संगठन
Tricity के ‘भवनों’ के पदाधिकारियों ने बनाया संगठन
- एकजुट होकर उठाएंगे प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याएं
- अन्य वर्गों का सहयोग करने का लिया संकल्प
चंडीगढ़, 17 अगस्त-ट्राईसिटी के चंडीगढ़, मोहाली और पंचकुला स्थित समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा बनाए गए ‘भवनों’ के पदाधिकारियों(office bearers) की चंडीगढ़ में एक संयुक्त बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता रामगढिय़ा भवन, चंडीगढ़ के अध्यक्ष डॉ. हरचरण सिंह रनौता ने की। बैठक(meeting) में विभिन्न ‘भवनों’ के प्रधान व महासचिवों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बैठक में ट्राईसिटी के ‘भवनों’ का एक संगठन बनाने, एकजुट होकर प्रशासन(Administration) के समक्ष ‘भवनों’ की समस्याएं उठाने तथा इन ‘भवनों’ के माध्यम से ट्राईसिटी में रहने वाले समाज के अन्य वर्गों का सहयोग करने का भी संकल्प(resolution) लिया गया।
भवनों’ की समस्या
जाट भवन सैक्टर-27 के प्रधान एवं हरियाणा पुलिस के पूर्व डीजीपी श्री एम. एस मलिक, आईपीएस (सेवानिवृत्त) ने बैठक में ‘भवनों’ की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि ट्राईसिटी के हर ‘भवन’ में आमतौर पर एक जैसी ही समस्याएं होती है। उन्होंने बताया कि वे ‘भवनों’ में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों, इनके लिए आवश्यक रूप से प्राप्त की जाने वाली एनओसी समेत अन्य मामलों के समाधान के लिए ‘भवनों’ के पदाधिकारी कई बार प्रशासन से मिल चुके हैं। श्री मलिक ने सुझाव दिया कि डॉ. हरचरण सिंह रनौता की अध्यक्षता में सभी ‘भवनों’ का एक संयुक्त संगठन बनाया जाना चाहिए। इससे जहां एकजुटता प्रदर्शित होगी वहीं सामुहिक समस्याओं का समाधान करवाने में भी आसानी होगी। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने डॉ. हरचरण सिंह रनौता को अधिकृत किया कि वे ‘भवनों’ के संयुक्त संगठन के लिए उचित निर्णय ले सकते हैं।
डॉ. हरचरण सिंह रनौता ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी ‘भवनों’ के पदाधिकारियों को विभिन्न समुदायों के कल्याण के लिए माह में कम से कम एक बार बैठक करनी चाहिए और सभी भवनों की गतिविधियों के संबंध में एक साप्ताहिक या मासिक समाचार पत्र प्रकाशित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें उन समाजों की भी मदद करनी चाहिए जिनके अपने भवन स्थल नहीं हैं और ऐसी सोसायटीज को ‘भवनों’ के संगठन की मुख्य धारा में शामिल किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर बैठक में रामगढिय़ा सभा, मोहाली के अध्यक्ष श्री करम सिंह बाबरा, श्री बलविंदर सिंह मुल्तानी, प्रजापति भवन से श्री डी.एन. भोपला,बंग भवन से श्री अनींदू दास, नामदेव भवन से जसविंदर सिंह,भगवान परशुराम भवन से श्री यशपाल तिवारी, गुर्जर भवन से श्री नरिंदर मीलू, कश्यप राजपूत भवन से श्री एन.आर. मेहरा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।