पंडोह बांध के टूटने व दरारें आने की सोशल मिडिया पर चल रही खबर है एक अफवाह, फेक इन्फॉर्मेशन फैलाने वाले को तलाश रही पुलिस
- By Arun --
- Monday, 10 Jul, 2023
The news going on social media about Pandoh dam breaking and cracks is a rumour, police is looking f
मंडी:पंडोह बांध के टूटने व उसमें दरारें आने की सोशल मीडिया पर चल रही अपडेट का मंडी पुलिस ने खंडन किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र शर्मा ने कहा कि मंडी में कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि पंडोह डैम में दरारें आ गई हैं और यह टूट सकता है।
कुछ लोग लारजी डैम के बारे में ऐसी अफवाह फैला रहे हैं, यह बिल्कुल झूठ है। कुल्लू व मंडी के ऊपरी क्षेत्रों में रात से लगातार बारिश जारी है। इसलिए नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, संभावना है कि पिछले कल साढ़े 6 बजे शाम तक जो अधिकतम स्तर दरिया का पहुंचा था, आज भी ये स्तर उतना हो सकता है। इसलिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। सौलीखड्ड के आसपास घरों को सावधानीवश खाली करवाया जा रहा है, क्योंकि यहां कल बहुत से घरों में पानी भर गया था। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों को ढूंढा जा रहा है। उन्हें गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी