पंचकूला नगर निगम के नवनियुक्त आयुक्त श्री वीरेंद्र लाठर ने संभाला पदभार।
पंचकूला नगर निगम के नवनियुक्त आयुक्त श्री वीरेंद्र लाठर ने संभाला पदभार।
29 अगस्त, पंचकूला।
सोमवार को आईएएस श्री धर्मवीर सिंह के पंचकूला नगर निगम आयुक्त के पद का चार्ज छोड़ने के बाद पंचकूला नगर निगम के आयुक्त का कार्यभार आईएएस श्री वीरेंद्र लाठर ने संभाला। इस दौरान आईएएस श्री धर्मवीर सिंह का विदाई समारोह आयोजित किया गया। महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने समृति चिन्ह देकर श्री धर्मवीर सिंह को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर उन्हें शुभकामनाएं दी। महापौर ने अधिकारियों और पार्षदों के साथ मिलकर नवनियुक्त निगम आयुक्त श्री वीरेंद्र लाठर का स्वागत भी किया। कार्यभार संभालते ही आयुक्त श्री वीरेंद्र लाठर ने नगर निगम के अधिकारियों की बैठक ली और शहर में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। बैठक में नवनियुक्त आयुक्त ने नगर निगम के कार्य शैली की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश देते हुए आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी फाइलों का जल्द से जल्द निपटान करें ताकि पंचकूलावासियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि पंचकूलावासियों की समस्याओं का भी जल्द से जल्द निपटान करने की कोशिश की जाएगी ताकि लोगों को और बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी पंचकूला के उत्थान के लिए लगन व पारदर्शिता के साथ काम करें ताकि पंचकूला को और भी अधिक स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता जी के सात सरोकारों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। श्री वीरेंद्र लाठर ने बताया कि पंचकूला नगर निगम में पड़ते एरिया को साफ-सुथरा बनाये रखना, स्ट्रीट लाइट की देख-रेख के साथ-साथ जो भी अन्य किसी प्रकार की सुविधा जोकि पंचकूलावासियों को दी जानी चाहिए ऐसी सुविधाओं को समय पर उपलब्ध करवाया जायेगा, ऐसी उनकी पूरी कोशिश रहेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शौचालय की साफ-सफाई व शहर में साफ सफाई की ओर विशेष तवज्जो दें। बता दें कि श्री वीरेंद्र लाठर 2014 बैच के आईएएस अधिकारी है जिन्होंने पंचकूला नगर निगम के आयुक्त का कार्यभार संभाला है। इससे पहले आईएएस श्री वीरेंद्र लाठर अंबाला नगर निगम में बतौर आयुक्त थे और इससे पहले भी वे प्रदेश के कई जिलों में अहम पदों पर कार्यरत रहे हैं। इस दौरान उप निगम आयुक्त दीपक सुरा, एसई विजय गोयल, सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर विकास कौशिक, चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टर अविनाश सिंगला, पार्षद सोनिया सूद, सुरेश वर्मा, सुनीत सिंगला, गौतम प्रसाद, ओमवती पुनिया, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद मोजूद रहे।