The name of councilor Surendra Chauhan from Chhota Shimla ward is at the forefront in the race for mayor.
BREAKING
''हम किसी को छेड़ते नहीं, कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे भी नहीं'; आतंकवाद पर सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- हम जवाब देने के लिए तैयार हैं भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी; कहा- रियल टाइम सैन्य ऑपरेशन न दिखाएं, सुरक्षाबलों के मूवमेंट की लाइव कवरेज न की जाए कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 की हुई घोषणा; विदेश मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन, यात्रा के लिए इस वेबसाइट पर करना होगा आवेदन पाकिस्तानी सेना पर उसके घर में ही अटैक; बलूच आर्मी ने 10 सैनिकों को बम से उड़ाया, BLA ने बकायदा हमले का वीडियो जारी किया हरियाणा में दिल दहलाने वाला हादसा; दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 8 सफाई कर्मियों को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा, कई शवों के टुकड़े हुए

महापौर की दौड़ में छोटा शिमला वार्ड से पार्षद सुरेंद्र चौहान का नाम सबसे आगे

The name of councilor Surendra Chauhan from Chhota Shimla ward is at the forefront in the race for mayor.

The name of councilor Surendra Chauhan from Chhota Shimla ward is at the forefront in the race for m

शिमला:नगर निगम शिमला में महापौर पद के लिए लाबिंग शुरू हो गई है। महापौर की दौड़ में छोटा शिमला वार्ड से पार्षद सुरेंद्र चौहान का नाम अभी तक सबसे आगे है। उन्होंने अपना दावा मजबूत करने के लिए सभी जीते हुए पार्षदों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। यही नहीं निजी तौर पर उनसे मिलने का काम भी शुरू कर दिया है। इसके साथ ही शिमला शहरी, कसुम्पटी और शिमला ग्रामीण कांग्रेस के अलावा कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से जीते पार्षदों से लगातार संपर्क कर रहे हैं।

उपमहापौर के लिए उमा कौशल व सिमी नंदा के नाम पर चर्चा

संगठन सूत्रों के मुताबिक, अगर महापौर का पद पुरुष को दिया जाता है तो उपमहापौर पद पर महिला की ताजपोशी हो सकती है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी महिला को बड़ा पद देने की पैरवी कर चुके हैं। उपमहापौर के लिए दो नामों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इसमें पहला नाम टूटीकंडी वार्ड से पार्षद उमा कौशल का है। यह वार्ड कांग्रेस के कब्जे में रहा है। उमा कौशल तीसरी बार पार्षद बनी हैं, जबकि उनके पति भी यहां से कई बार पार्षद रह चुके हैं।

वरिष्ठता में वह सबसे आगे हैं दूसरा इस वार्ड में कांग्रेस हमेशा से जीतती आई है। ऐसे में इस वार्ड की दावेदारी भी प्रबल हो गई है। दूसरा नाभा वार्ड से जीतीं सिमी नंदा हैं। सिमी नंदा पिछली बार भी पार्षद का चुनाव जीती थीं। पूर्व सरकार के समय में नगर निगम के वार्ड बढ़ाने के फैसले को इन्होंने कोर्ट में चुनौती दी थी। लंबी कानूनी लड़ाई इन्होंने लड़ी थी। नंदा परिवार की होलीलाज से काफी नजदिकियां हैं। ऐसे में इनका नाम भी चर्चा में है।